मिर्जापुर।
उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं विंध्याचल मंडल मिर्जापुर राजकुमार दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर है।
अद्यतन मिर्जापुर जनपद से मात्र 115 आवेदन किए गए हैं जो की बहुत ही कम है। इस परीक्षा में मात्र संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थी ही नहीं वरन किसी भी बोर्ड द्वारा संबद्ध किसी भी माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। मात्र शर्त यह है कि संस्कृत उनका एक विषय हो।
सभी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक कृपया व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित करें तथा यथासंभव उनका सहयोग करें। पुरस्कार की राशि प्रतिमाह ₹1000 एक वर्ष तक दी जाएगी। इससे मेधावी बच्चों को उनकी पढ़ाई में बहुत सहयोग मिल सकता है।