Uncategorized

*जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर लम्पी स्किन डिज़ीज के बारे में ली जानकारी*

मीरजापुर 01 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में लम्पी स्किन डिज़ीज की मिशन मोड में रोकथाम हेतु जनपद- मीरजापुर, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, उप पशुचिकित्साधिकारी/ पशु चिकित्साधिकारी, के साथ जूम बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में बैठक प्रारम्भ की गई। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा लम्पी स्किन डिजीज़ के संबंध में बताया गया की यह एक वायरल विषाणु जनित रोग है जो की गोवंश में मक्खी/मच्छरों के माध्यम से फैलता है संक्रमण गर्म आदृ मौसम में फैलता है, ठंडक के मौसम में धीरे-धीरे कम होता जाता है लंपी स्किन डिजीज में अधिक क्षति होती है गांठदार त्वचा रोग से प्रभावित गर्भवती पशुओं में गर्भपात, दुधारू पशुओं में दूध उत्पादन में कमी, प्रजनन क्षमता में कमी हो जाता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इस बीमारी को गंभीरता से लिया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से अन्य प्रदेश में भारी क्षति हुई है जिससे हमें सीख लेकर अपने कार्यों के प्रति तत्परता से कार्य किया जाए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!