Uncategorized

श्री राम सेवा समिति मिर्जापुर ने निकाली माँ विंध्यवासिनी जयंती की शोभा यात्रा

0 3 सितंबर को रामटेक, दुर्गादेवी पर होगा भव्य देवी जागरण

फोटोसहित (76, 77, 78, 79)

मिर्जापुर।

भाद्रपद द्वितीया शुक्रवार को विंध्यवासिनी जयंती पर नगर के दुर्गा देवी सोनवर्षा (कसरहट्टी) से श्री राम सेवा समिति मिर्जापुर के द्वारा माँ विंध्यवासिनी जयंती शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे एक भव्य रथ पर मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा पूरे साजो सज्जा के साथ विराजमान रही एवं रथ के पीछे एक बग्घी पर भैरव बाबा की प्रतिमा और रथ के आगे एक बग्घी पर प्रथम पूज्य गणेश जी की प्रतिमा रही। पूरे रास्ते भर माताएं बहनें एवं अन्य भक्तगण ढोल , मजीरा और शंख इत्यादि बजाते हुए माँ के उद्घोष करते हुए चलते रहे।

यात्रा दुर्गादेवी, पेहटी का चौराहा, गिरधर चौराहा,आर्यकन्या, खजांची चौराहा, घंटाघर, बसनही बाजार, धुंधी कटरा, गुरहट्टी, तुलसी चौराहा, पेरिया टोला, चिनिहवा इनारा, पेहटी चौराहा होते हुए पुनः रामटेक दुर्गादेवी पर आरती के साथ समापन हुआ।

श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने बताया कि विगत 7 वर्षों से माँ की जयंती पर यह शोभायात्रा निकाली जाती हैं और जिसमें पूरे नगर में एक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिकता हैं।

कार्यक्रम प्रभारी शिवांशु सिंह ने बताया कि माँ के जयंती के अवसर पर इस बार शोभायात्रा के बाद दिनांक 3 सितंबर को रामटेक, दुर्गादेवी पर एक भव्य देवी जागरण का भी कार्यक्रम हैं जिसमे बाहर से झांकी और कलाकारों को बुलाया गया है।

कार्यक्रम संयोजक प्रवीण दुबे ने कहा कि इस यात्रा में पूरे नगर की जनता का अपार स्नेह प्राप्त हुआ हैं जगह जगह लोगो ने आरती और जलपान की व्यवस्था की हैं जिसके लिए सम्मानित नगर वासियों का आभार।  यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया,अमित श्रीनेत, शत्रुधन केशरी, अमित दुबे, रिसभ वर्मा, महावीर सेठिया, अतुल गुप्ता, दिनेश सिंह, शिवा पांडेय, प्रखर गुप्ता, अंश वर्मा, रौनक कसेरा, नितेश वर्मा आदि लोग सम्मिलित हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!