शिक्षक समस्याओ के निदान के लिए शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौपा पत्रक
फोटोसहित (22)
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी एवं महामंत्री सत्य व्रत सिंह चंदेल के नेतृत्व मे शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में बीएसए अनिल कुमार वर्मा से मुलाकात किया और पत्रक सौपकर त्वरित निदान की माँग की। पत्रक मे कहा है कि जनपद के निलम्बित शिक्षक जिनकी जांच आख्या कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराई जा चुकी है, उन्हें शीघ्र बहाल किया जाए। 69000 शिक्षक भर्ती के बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों का ब्रिजकोर्स प्रारम्भ कराया जाए। इसके साथ ही जनपद के सभी दिव्यांग शिक्षकों को शासनादेश के अनुसार एक समान यात्रा भत्ता दिया जाए। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए हुए शिक्षक जिन्हें अभी तक अस्थाई विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है उन्हें शीघ्र विद्यालय आवंटित किया जाए। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए हुए सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान शीघ्र किया जाए।अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जनपद से गए हुए शिक्षकों की एलपीसी सम्बन्धित जनपद में त्वरित भेजी जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षकों की उपर्युक्त मांगों का समाधान आवश्यक व न्याय संगत है। अतः उपर्युक्त मांगों के निराकरण की कार्यवाही शीघ्र आवश्यक है। इस दौरान जिला संरक्षक शिवाकांत दीक्षित, अनिल त्रिपाठी, वीर भानु सिंह, अनिल त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, त्रिलोकी सिंह, सुधांशु उपाध्याय, विमलेश अग्रहरि, राजीव पांडेय, सुरेन्द्र राय, अख़लाक़ अहमद, अविनाश चौधरी आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।