News

विकास प्राधिकरणों-निकायो में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के सम्बंध में गठित समिति के सभापति व सदस्यो ने बैठक कर की समीक्षा 

0 जिलाधिकारी ने जनपद के कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में उठाये गये बिन्दुओं का ससमय कराया जाएगा समाधान

फोटोसहित (29, 30, 31)

मिर्जापुर।

प्रदेश सरकार द्वारा गठित उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच किए जाने के सम्बंध में गठित समिति के सभापति सलिल विशनोई की अध्यक्षता एवं समिति के सदस्यगण डाॅ दिनेश शर्मा, पवन कुमार सिंह, डाॅ सुधीर गुप्ता, डाॅ रतन पाल सिंह, श्री सी0पी0 चन्द, अनूप कुमार गुप्ता, रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू भैय्या, मानेवन्द्र प्रताप सिंह एवं हंसराज विश्वकर्मा के अलावा सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर बिन्दुवार समीक्षा कर गयी।

बैठक में आवास विकास परिषद, विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत से सम्बन्धित प्रश्नावलियो एवं उत्तरालेख पर विस्तृत चर्चा की गयी। सभापति ने सभी सम्बनिधत विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने विभाग/निगम से सम्बन्धित सरकारी सम्पत्तियों को चिहिन्त करते हुये अभिलेखों में उल्लेख किया जाय तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि जिन सरकारी सम्पत्तियों पर कही अवैध अतिक्रमण किसी के द्वारा किया गया हो तो तत्काल कार्यवाही करते हुये खाली कराया जाय। उन्होने कहा कि नगर निगमों, विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचाययतों की अवैध सम्पत्तियों को खाली कराकर औद्योगिक आस्थान/स्थापना या अन्य शासकीय कार्यो/भवनों के निर्माण के कार्य में उपयोग किया जा सकता है। उन्होने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व सचिव प्राधिकारण को भी निर्देशित करते हुये कहा कि इन विभागो द्वारा डेवलेपमेंट के तहत बनाये जाने वाली कालोनियों को पूरे योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जाय जिसमें पार्क सड़क व अन्य सुविधायें उपलब्ध हों। उन्होने कहा कि जनपद मीरजापुर धार्मिक सांस्कृतिक व पर्यटन स्थल की नगरी है इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाय। विन्ध्य कारीडोर के निर्माण से जनपद में श्रद्धालुओं व पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी होने से जनपद की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने कार्य शैली में सुधार व बदलाव लाते हुये सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे ताकि जनपद को विकास पथ पर ले जाया जा सकें। नगर पालिका एवं जिला परिषद के गौशालाओं की जानकारी लेते हुये कहा कि अधिाशासी  अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र के गौवंश आश्रय स्थलों को माह मे कम से कम दो बार निरीक्षण करते हुये वहां पर पायी जाने वाली कमियों को दूर करायें। कान्हा गौशाला के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में विकास प्राधिकरण एवं आवास विकास परिषद के द्वारा भूमि अधिग्रहण के मानक विगत तीन वर्षो में योजनावार हटाये गये अवैध कब्जो की संख्या वर्तमान में अवैध अतिक्रमण किये गये जमीनों एवं अवैध मकानों ध्वस्तीकरण की कार्यवाही एवं मानक व नीति, आवासी भवन भूखंडो को व्यवसायिेक भवन भूखण्ड में परिवर्तन के मानक व नीति, आवासीय योजनाओं में व्यवसायिक भवनों की ऊंचाई व क्षेत्रफल गांव में रखरखाव के अभाव में अतिक्रमण से कब्जे किये गये पार्क, व्यवसायिक एवं आवासीय भवन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी। इसी प्रकार जिला पंचायतों के पास उपलब्ध खाली भूमि व कितने भू भाग पर जिला पंचायत द्वारा कराये गये निर्माण, जिला पंचायत के अन्र्गत कच्ची व पक्की सड़को, अस्पताल व सामुदायिक केन्द्र जिनका संचालन जिला पंचायत द्वारा किया जा रहा हो। जिला पंचायत द्वारा चलाये जा रहे बाजार, मछली पालन, तालाब पट्टा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। नगर पालिका परिषद/पंचायतों के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों, सुरक्षित भवनों पेयजल तथा शौचालय, स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजनाये, संचालित चिकित्सालय, नगर निगत अन्तर्गत दवाओं के छिड़ाव स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध कराये के लिये पिछले तीन वर्षो में क्रय किये गये उपकरण व कार्यवाही के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गयी। बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बैठक में उठाये गये सभी बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुये समिति के सभापति व सदस्यगण को आश्वस्त करते हुये कहा कि बैठक में उठाये गये सभी बिन्दुओं का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुये कार्यवाही से समिति को तत्काल अवगत कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भानुु सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक विजय नरायन सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!