0 सामाजिक संस्थाओ ने विदाई समारोह कर दी अश्रुपूरित विदाई
मिर्जापुर।
श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वाधान में रविवार, सितंबर को सायं लायंस स्कूल के सभागार में मिर्जापुर से बस्ती स्थानान्तरित जिलाधिकारी आईएएस दिव्या मित्तल का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्रवाल नवयुवक समिति के साथ, लायंस क्लब, अग्रवाल सेवा समिति, रोटरी क्लब मिर्जापुर, रोटरी क्लब गौरव, रोटरी क्लब विंध्याचल एवं रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट, रोटरी क्लब की युवा शक्ति रोटरेक्ट के सदस्यगण ने जिलाधिकारी का स्वागत अभिनंदन किया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने श्री अग्रसेन महाराज के चित्र के समक्ष पुष्प चढ़ाया एवम दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश वंदना एवम गुरु वंदना के बाद श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के पूर्व अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने जिलाधिकारी मैडम के द्वारा जिले में किए गये उत्कृष्ट कार्य को सभी के बीच रखा।
लायंस क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता शशांक शेखर चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसी जिलाधिकारी मिर्जापुर जनपद मैं पहली बार आई है, जिन्होंने मिर्जापुर वासियों का दिल जीत लिया। सभी संस्थाओं के अध्यक्ष ने मैडम को मोमेंट और बुके देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन अग्रवाल नवयुवक समिति के पूर्व अध्यक्ष पियूष अग्रवाल ने किया। डेफोडाइल्स के डायरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह ने जिलाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह को सफल बनाने में मुख्य भूमिका अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मंत्री अविनाश गोयल, अर्पित अग्रवाल, किशन अग्रवाल, आदित्य गोयल, आशुतोष अग्रवाल की रही। विदाई समारोह मे जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि मैं अपने जीवन काल में मिर्जापुर को नहीं भूल पाऊंगी। यदि मां विंध्यवासिनी ने पुनः सेवा का अवसर दिया, तो पुनः मिर्जापुर के जनता के लिए अग्रसर रहूंगी।