0 माँगों का निराकरण नहीं किया जाता है, तो शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ पर देंगे धरना
मिर्जापुर।
बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न माँगों एवं समस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौपा।
प्रदेश मंत्री सुबास चंद तिवारी बासु तिवारी ने बताया कि उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी माँगों पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति/तैनाती, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतन में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय माँग पत्र सौपा गया।
प्रदेश मंत्री ने कहा कि अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु कई बार अनुरोध कर चुके हैं, परन्तु अभी तक उ0प्र0 सरकार की ओर से माँगों के निराकरण के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही न किये से प्रदेश का शिक्षक समुदाय अत्यन्त क्षुब्ध एवं आहत है। एक ओर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नही किया जा रहा है, साथ ही साथ कतिपय विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षको एवं शिक्षा से संबंधित तथ्यो को तोड़ मरोड़कर समाचार पत्रो मे प्रकाशित कराया जा रहा है, जिससे बेसिक शिक्षा एवं शिक्षकों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं। जिस कारण शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
शिक्षक नेता इन्द्र भूषण उपाध्याय ने कहा कि शीघ्र ही हमारी माँगों का निराकरण नहीं किया जाता है, तो शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ पर धरना दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय सिंह, संजय पाल, आशीष सिंह, संजीव उपाध्याय, संतोष तिवारी, श्याम सुंदर, आशुतोष शुक्ला, विश्वंभर, पंकज दयाल, शिव गोविंद तिवारी, बाल गोविंद, कमला प्रसाद, सुबास सिंह, अवनीश उपाध्याय समेत सैकडो शिक्षक मौजूद रहे।