News

अपर जिलाधिकारी कीअध्यक्षता में सेक्टर / जोनल / पुलिस सेक्टर आफिसरों का कराया गया प्रशिक्षण

मीरजापुर 04 सितम्बर 2023- पुलिस लाईन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी मडिहान युगांतर त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति की अध्यक्षता में सेक्टर / जोनल / पुलिस सेक्टर आफिसरों का प्रशिक्षण कराया गया है। जिसमें दिनांकः 05/09/2023 को सम्बन्धित विकास खण्ड से पोलिंग पार्टी रवाना करायेंगे । सकुशल बूथ पर पहूँचने की सूचना निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचन कार्यालय को देंगे।
ट्रेजरी से मतदान पार्टी का पैसा प्राप्त कर मतदान पार्टी को बूथ पर वितरित करेंगे । मतदान के दिन प्रत्येक 2-2 घन्टे पर मतदान के प्रतिशत की सूचना देंगे।
मतदान समाप्ति के उपरान्त अपनी पार्टी को वापस विकास खण्ड सुरक्षित लायेगे तथा उनसे मतपेटी जमा करायेंगे ।
मतदान के दिन अपने से सम्बन्धित मतदान स्थलों पर बराबर भ्रमण पर रहेंगे और सकुशल मतदान सम्पन्न करायेंगे । मतदान 06/09/2023 को प्रातः 07.00 बजे से सांयकाल 05.00 बजे तक होगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विकासखंड राजगढ़ में जिला पंचायत सदस्य हेतु 70 बूथ, विकासखंड सिटी में प्रधान ग्राम पंचायत हेतु 03 बूथ, विकासखंड कोन प्रधान ग्राम पंचायत हेतु 02 बूथ बनाए गए हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!