News

एपेक्स के विद्यार्थियों ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए नवागंतुक छात्रों का किया स्वागत

मिर्जापुर।

शिक्षक दिवस के अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के सीनियर छात्रों ने 2023 के नवागंतुक नर्सिंग के चौथे एवं पैरामेडिकाल के तीसरे बैच के छात्रों का स्वागत एवं शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मनाया शिक्षक दिवस। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ सुदीप सिंह एवं सम्माननीय अतिथि डीटीओ सतीश यादव द्वारा प्रधानाचार्य प्रो डॉ एसएस गोपी, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, ट्रस्ट हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं फैकल्टी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर स्वागत समारोह उद्भव का शुभारंभ किया गया।

नवागंतुक छात्रों ने नृत्य, गायन एवं काव्य सूक्तियों से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना परिचय दिया। अतिथियों द्वारा अपने संभाषण में स्वास्थ्य देखभाल में नर्सिंग करिअर के बढ़ते हुए स्कोप पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं।

एपेक्स आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के समस्त छात्रों ने अपने-अपने कॉलेज प्रांगणों में प्रधानाचार्यों एवं फैकल्टी द्वारा महामहिम सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर ज्ञान-ज्योति दीप प्रज्ज्वलन एवं शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ एसके सिंह ने नवागंतुक छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए समस्त फैकल्टी को शिक्षक दिवस की बधाई दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!