मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी ने चुनार प्रांगण में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयुष्मान भव के अंतर्गत रेडक्रॉस सोसाइटी मिर्जापुर के सहयोग से इस वर्ष की थीम “फार्मसिस्ट स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत कर रहे हैं” पर स्वैक्षिक रक्तदान एवं अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के ट्रस्टी डॉ स्वरूप पटेल एवं प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री की उपस्थिति में मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ गुलाब वर्मा, एवं फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर गणमान्यों ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि अपनी अहम जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए फार्मासिस्ट बतौर चिकित्सा पेशेवर दवाओं की आपूर्ति करते हैं और मरीजों को उन्हें लेने के बारे में शिक्षित करते हैं और साथ ही वे क्लीनिकल एवं ड्रग रिसर्च में भी अहम भूमिका निभाते है। एपेक्स के नेफरोलॉजिस्ट डॉ संदीप देशमुख द्वारा अंगदान के लिए जागरूक किया साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति सिंह की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में फार्मेसी के 108 छात्रों ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान हेतु रजिस्टर कर हॉस्पिटल के 7 स्टाफ ने रक्तदान किया।
इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित पोस्टर, प्रिस्क्रिप्शन रीडिंग, लेबल फॉर्म्यूलैशन एवं रील्स प्रतियोगिता में के बीफार्म एवं डीफार्म के छात्र-छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. डॉ सुनील मिस्त्री ने फार्मेसी फैकल्टी डॉ नरेंद्र, प्रो योगेश, प्रो संजय, प्रो अनुराधा, प्रो रवि, प्रो सूरज, प्रो दीक्षा, डॉ जलालुदीन, प्रो राम मनोहर, प्रो अभय, प्रो नेहा, प्रो सुल्तान आदि समस्त फैकल्टी को उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक कार्यों हेतु प्रशस्ति प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।