राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जंयती को मनाये जाने के दृष्टिगत की गयी बैठक
मीरजापुर।
राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2023 को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाय। उन्होने कहा कि दोनो महापुरूषो की जयंती मनाये जाने के लिये जो कार्य सौपे गये है वे पूरे मनोयोग से जयती मनाये जाने हेतु पहले ही तैयारिया पूर्ण कर लें। सभी नगर पालिका/पंचायतों के द्वारा नगर पालिकाओं के प्रत्येक वार्ड सहित सभी ग्राम पंचायतो विशेषकर मलिन बस्तियों में बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वदेशी भावना को का प्रचार प्रसार गोष्ठियों के माध्यम कराया जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः 06 बजे स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा भरूहना बिन्नानी कालेज से कलेक्ट्रेट मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि मैराथन दौड़ के समय एम्बुलंेंस ट्रैफिक व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा कराया जाय। पूर्वान्ह 08 बजे सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयो पर ध्वजारोहण के साथ ही महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा रघुपत राघव रात एवं वैष्णव जन्म गान भी कराया जाय।
इसी क्रम मंे बथुआ स्थित गांधी घाट, बी0एल0जे0 कालेज में स्थित गांधी जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा। जिला अस्पतालों में मरीजो को फल वितरण कार्यक्रम भी निर्धारित है। सांय लगभग 04 बजे घंटाघर परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक व नगर पालिका के द्वारा चित्र प्रदर्शनी व स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया जाना कार्यक्रम में निर्धारित हैं। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रमों के लिये नोडल अधिकारी एवं समाज के बुद्धजीवी वर्ग के लोगो को जिम्मेदारी दी गयी है सभी से अपील है कि समय से पहंुचकर कर प्रत्येक कार्यक्रम को सम्पन्न कराते हुये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु कार्य सम्पादित कराये। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, मड़िहान यंुगातर त्रिपाठी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व जनपद के सम्भ्रात व्यक्तियो के साथ स्वंय सेवी संस्थाओं केे पदाधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।