मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से आज कलेक्ट्रेट सभागार में किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा यथा सम्भव निस्तारण का आश्वासन दिया। यूनियन के पदाधिकारी प्रहलाद सिंह के द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत करते हुये अवगत कराया कि सिचाई विभाग अधिकारियों के अनुसार अहरौरा मार्ग में सिचाई के उपयोग हेतु चार दिन का पानी अवशेष बचा है तथा डोगिया बांध व जरगो बांध में भी पानी पर्याप्त मात्रा में नही हैं जिससे धान की सफल प्रभावित हो रही हैं।
किसान यूनियन के द्वारा मांग की गयी कि डोगिया बांध से नहरो का संचालन शुरू करने तथा अहरौरा बांध में मानक के अनुसार पानी रोके जाने व सिचाई के लिये पानी उपलब्ध करायी जाय। यह भी मांग की गयी कि मीरजापुर से वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अस्थायी टोल बूथ पर आस पास के किसानो टोल मुक्त किया जाय जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सिचाई विभाग से वार्ता करते हुये फसलो के सिचाई के लिये पानी उपलब्घ कराये जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा परन्तु जिलाधिकारी यह भी कहा कि जिन क्षेत्रो में पानी की आपूर्ति कम हो वहां दलहन तथा तिल की खेती की जाय।
उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि तिल तथ अरहर की खेती करने हेतु असिंचित क्षेत्रो के कृषको को जागरूक करते हुये उन्हे उन्नति प्रजाति के बीज उपलब्ध कराये जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शिुक्ल, उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उप उप निदेशक कृषि सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।