रण विजय सिंह
हलिया (मिर्जापुर)।
स्थानीय खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विकास खंड के ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम अनिल कुमार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए बीसीएम ने कहाकि 3 अक्टूबर से संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जायेगा, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।
ग्राम पंचायतों में जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों में साफ सफ़ाई रखने के लिए सफाईकर्मियों से साफ सफाई कराएं। साथ में ही जलजमाव वाले स्थानों पर जल निकासी कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने की जिम्मेदारी कराएं, जिससे संचारी रोग पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके और ग्रामीणों को संचारी रोग से बचाया जा सके। साफ सफ़ाई के साथ साथ ग्रामीणों को खुले में शौच से रोकने के लिए शौचालय के प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगें।
बताया कि 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान रैली निकाली जायेगी। ग्राम पंचायतों में झाड़ी की साफ सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान जिला समन्वयक युनिसेफ तहरिम बानों, एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव, ब्लाक समन्वयक युनिसेफ अंकित शुक्ल, डब्लूएचओ प्रतिनिधि त्रिपुरारी, एडीओ एसटी मनोहर लाल, ग्राम पंचायत अधिकारी कौशलेंद्र राय, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आलोक राव, प्रज्ञान शुक्ल, अमर बहादुर सिंह, आलोक भारती आदि मौजूद रहे।