News

अहरौरा के बावनजी के मेले में उमड़े श्रद्धालु; पूर्व नपाध्यक्ष गुलाब मौर्य ने सैकड़ो गुब्बारे आसमान में उड़ाए

विकास चंद्र, अहरौरा (मिर्जापुर)। 

अहरौरा नगर के दक्षिण तरफ स्थित अहरौरा बांध पर बावन जी के मंदिर पर मंगलवार की शाम बावनजी का मेला लगा। जिसमें नगर के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में आए भक्तों ने भगवान बावनजी का दर्शन पूजन किया और मेले का आनंद उठाया।

नगर के दुर्गाजी पर लगने वाले तीज के कजरहवा मेला के आठवें दिन लगने वाले इस मेले में नगर वासियों की भारी भीड़ उमड़ती हैं। महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे इस मेले में आते हैं और बावनजी महराज का दर्शन करते हैं। इसके बाद मेले में घूमने एवं मौज मस्ती का लुफ्त उठाते हैं। मेले खिलौने एवं मिठाई की दुकानें आकर्षण का केंद्र रहीं वहीं बच्चे झूला झूलते नजर आए। समाजसेवीयों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य ने 501 हजार गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। मेले में नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य, अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव, सभासद कुमार आनंद, संजय जायसवाल,  हिमांशु केशरी, धीरज केशरी, मुरलीधर अग्रहरि, सुनिल जायसवाल, ठिकेदार हिमांशु सैनी, लालबिहारी यादव, मनसा राम के साथ अन्य लोग रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!