News

रात्रि में वार्डो में राउंड लगाने के पश्चात एम0ओ0आई0सी0 ग्रुप पर फोटो करे अपलोड; गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के पूर्व रिफर करने पर होगी कार्यवाही

0 जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में माहवार भर्ती केशो की संख्या, रिफर केश की संख्या की कारण सहित मांगी सूची

0 एस0आई0सी0/प्रभारी महिला अस्पताल को शो काज नोटिस

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति एवं आयुष समिति एवं जनपद स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति/ प्राथमिक/सामुदायिक/जिला अस्पताल/महिला अस्पताल में मरीजो को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में बिन्दुवार समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की। समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओं व अस्पताल में भर्ती के पश्चात रिफर करने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती मरीजो की संख्या के सापेक्ष कितने केस रिफर किये गये केशो की संख्या कारण सहित उपलब्ध कराया जाय। उन्होने एस0आई0सी0/प्रभारी महिला अस्पताल से शो काज नोटिस जारी करने का भी निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। आर0सी0एच0 एवं ई-कवच पर फीडिंग बढ़ाने का निर्देश देते हुये कहा कि ऐसे संविदा कम्प्यूटर आपरेटर जिनके द्वारा कार्य न किया जा रहा हो उन्हे नियमानुसार नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही एवं कार्यशील आपरेटरो की भर्ती की जाय ताकि योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लायी जा सकें। आशाओं के कार्य प्रणाली एवं उनके मानदेय के भुगतान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि लगातार बी0एच0एन0डी0 के लगातार बैठको में न आने तथा कार्य प्रति लापरवाही बरतने वाले आशाओं को नियमानुसार नोटिस देते हुये हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये तथा ग्राम स्वास्थ्य समिति में प्रस्ताव पारित करते हुये नये आशाओं का चयन किया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक ब्लाकवार कमसे कम 05-05 लापरवाह आशाओं की सूची एम0ओ0आई0सी0 चिन्हित करते हुये खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा जारी आशा नियमावली को सभी एम0ओ0आई0सी0 व खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एन0आर0सी0 में भर्ती कुपोषित बच्चों तथा उनके स्वस्थ्य होने की जानकारी भी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में भर्ती होने के पश्चात रात्रि रूकने वाले मरीजो के बारे में जानकारी लेते हुये सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया कि वे तैनाती स्थल पर ही निवास करे तथा रात्रि 12 बजे अपने से सम्बन्धित पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 के वार्डो में राउंड लगाकर प्रतिदिन फोटो ग्रुप पर अपलोड करें। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत राजगढ़ में सबसे खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया गया कि गोल्डन कार्ड बनवाने वाले पात्र लाभर्थी जिनका अभी तक न बना हो की ग्रामवार सूची सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये तथा खण्ड विकास अधिकारी युवक मंगल दल के सदस्यो, पंचायत सहायको जिन्हे आई0डी0 प्राप्त हैं के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। बैठक में ई-संजीवनी, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, ए0एन0एम0 की स्थिति व कार्य प्रणाली, जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियो को दिये जानी वाली धनराशि के भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि प्रत्येक माह प्राइवेट अस्पतालों में भी होने वाले डिलीवरी की संख्या भी प्राप्त की जाय। आर0सी0एच0 योजना के खराब प्रगति पर डाॅ वीरेन्द्र चैधरी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आर0सी0एच0 के आपरेटरो से आर0सी0एच0 फीडिंग कराने के पश्चात ही कोई अन्य कार्य लिया जाय ताकि प्रगति को बढ़ाया जा सकें। आर0बी0एस0के0 टीम में चिकित्सको की कमी बताये जाने पर शासन को पत्र लिखकर अवगत कराने का निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक ब्लाकवार टीम बनाकर स्कूलों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराया जाय। जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सरकारी चिकित्सालयों के रजिस्टारों को क्रियाशील करते हुये शत प्रतिशत रजिस्ट्रीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जाय। प्रत्येक माह चिकित्सीय मृत्यु के कारणो का चिकित्सीय प्रमाणीकरण रिपोर्ट कारण सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। बेसिक विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो में संचालित छोटे बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रो को शिक्षको तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से देखा जाय कि छोटो बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बने है अथवा नही यदि नही बने है तो प्रेरित कर उन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का प्रयास किया जाय। इं-मंत्रा एप पर कम प्रगति पर ब्लाकवार कम से कम 10-10 ए0एन0एम0 की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुये सबसे खराब ए0एन0एम0 की वेतन रोकने का निर्देश दिया। ऐसे कुष्ठ रोगियो जिन्हे अभी तक मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आच्छादित नही किया गया है सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला आयुष समिति की बैठक कर दवाओं की उपलब्धतता, आयुष चिकित्सालयों में डाक्टरो की उपलब्धतता व संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्देशित किया कि आयुष एवं यूनानी अस्तालों की ब्लाकवार सूची उपलब्ध करायी तथा खण्ड विकास अधिकारी उसका आकस्मिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। निर्माणाधीन आयुष चिकित्सालयों के प्रगति की भी जानकारी ली गयी। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक में तम्बाकू नियंत्रण व उत्पाद पर प्रभावी कार्यवाही करने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा विभिन्न विभागो के द्वारा तम्बाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी लेते हुये स्कूलो तथा सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता लाने का भी निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी चिकित्सक व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!