राकेश सिंह, सक्तेशगढ़ (मिर्जापुर)।
साधन सहकारी समिति बी पैक्स महासदस्यता अभियान के लिए युद्धस्तर पर मिर्जापुर सोनभद्र जनपद मे डा.जगदीश सिंह पटेल चेयरमैन डीसीबी मिर्ज़ापुर लगे हुए है। इस क्रम मे बुधवार को सक्तेशगढ़ क्षेत्र के तेंदुआ कला ग्राम पंचायत पर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैक के चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल ने बैठक की। चेयरमैन ने कहा कि भारत सरकार में पृथक सहकारिता मंत्रालय के गठन के उपरांत बी पैक्स को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय बनाये जाने के लिए अनेक योजनाएं लाई जा रही हैं, जिससे प्रदेश की ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक साधन सहकारी समिति बी पैक्स अथवा मत्स्य सहकारी समिति अथवा डेयरी सहकारी समिति अवश्य खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इस दिशा में कार्य भी आरंभ कर दिया गया है।
उन्होने कहाकि सभी सहकारी समितियों का कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जर्जर हो चुकी प्राथमिक सहकारी समितियों का सुदृढ़ीकरण भी कराया जा रहा है। पूरे प्रदेश में साधन सहकारी समितियों बी पैक्स में एक से 30 सितंबर तक बी पैक्स सदस्यता महाभियान चलाया जा रहा है। किसान जो साधन सहकारी समितियों बी पैक्स के सदस्य नही है, उन्हें सदस्य बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कोऑपरेटिव राज कपूर, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक जितेंद्र सिंह, सचिव विद्यानंद दुबे, नदिहार ग्राम प्रधान रवि शंकर सिंह, राजगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण पांडे, संध्या सिंह, संजय सिंह, लाला बहादुर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, रामबहादुर सिंह मण्डल अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह, ज़ंग बहादुर आदि थे।
हलिया क्षेत्र के नौ समितियों के 2548 किसान बने बी पैक्स मेम्बर
हलिया (मिर्जापुर)।
हलिया विकास खंड के न्याय पंचायत में किसानों को ऋण पर खाद बीज मुहैया कराने के लिए स्थित साधन सहकारी समितियों में बी पैक्स सदस्य बनाने के लिए चलायें जा रहे विशेष अभियान में अब तक कुल नौ समितियों में कुल 2548 नये सदस्य बनाए गए हैं। जिसमें साधन सहकारी समिति मटिहरा मतवार में 224, बडौहा उमरिया में 272, भटवारी दिघिया में 316, अहुगी कला में 343, सिकटा महुगढ में 254, बबुरा कला में 237, गलरा खुटहां में 202, महोगढी में 200, बरौंंधा में 500 नये सदस्य अब तक बनाए गए हैं। सभापति व सचिव सदस्यों की संख्या बढ़ाने में लगे हुए हैं।सहायक विकास अधिकारी सहकारिता धर्मेंद्र निषाद ने बताया कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक सदस्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सदस्य बनाने के लिए सभापति व सचिव आपरेटर लगे हुए हैं और सदस्य बना रहे हैं।