0 कालेज के प्राचार्य डॉ आरबी कमल के मुताबिक उनको घुटने में मामूली चोट आई है
मिर्जापुर।
प्रयागराज से मिर्जापुर आते समय यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना मे मंत्री को हल्की छोटे आई हैं। मा विन्ध्यवासिनी स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ आरबी कमल के मुताबिक उनको घुटने में मामूली चोट आई है। वह बाल बाल वह बच गए हैं, मंत्री पूरी तरीके से सुरक्षित है। बता दे कि आज आशीष अनुप्रिया के शादी की सालगिरह भी है और अनुप्रिया के सोशल मीडिया वाल पर यादो को साझा किया गया है।
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में पहले मंत्री के गाड़ी का स्कॉट्स आगे आगे रहा, लेकिन मंत्री की फॉर्चूनर टकरा गई। गाड़ी का अगला हिस्सा का 75% भाग डैमेज हो गया। वाहन में अन्य लोग भी सवार थे, सभी लोग पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। प्रयागराज में हुए इस घटना के बाद मंत्री आशीष पटेल मिर्जापुर पहुंच गए हैं।
घटना बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे दोपहर के आसपास की है। घटना के 5 घंटे पूर्व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और बांट माप एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के द्वारा सोशल मीडिया पर अपने वैवाहिक जीवन की 14 वर्ष पूर्ण होने पर एक फोटो भी साझा किया गया था।
मंत्री की गाड़ी Up 32 bg 9675 गाड़ी को क्रेन के माध्यम से रास्ते से हटवा दिया गया है। मिर्जापुर पहुंचते ही मंत्री आशीष पटेल को मंडलीय अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लोग भी मौजूद रहे। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि आशीष पटेल को अंदरूनी चोटे तो नहीं आई है।