0 किसानो के द्वारा उठाये गये समस्याओं का यथाशीघ्र कराया जायेगा निस्तारण -जिलाधिकारी
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास भवन के आडिटोरियम सभागार कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी लोग मिलकर रोस्टर बनाये और किसानो को पानी उपलब्ध करायंे। उन्होने कहा कि कम से कम अक्टूबर माह में दस दिन तक पानी की व्यवस्था करे। उन्होने किसान संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि जिनता की पानी की आवश्यकता है उतना ही पानी उपयोग में ले। एक कृषक के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सीखड़ विकास खण्ड में कुछ ट्यूबेल ठीक नही है जिससे किसानो को पानी उपलब्ध नही हो पा रहा हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी ट्यूबेल उन्हे सही कराया ताकि किसानो सिचाई के लिये पानी उपलब्ध कराया जा सकें।
उन्होने यह भी निर्देशित किया कि जहां पर ट्यूबेल पर नालियां बननी है उसका स्टीमेट बनाकर उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जो भी योजनाए शासन द्वारा संचालित है उससे किसानो को लाभान्वित किया जाय। उन्होने कहा कि ग्राम चैपाल में सभी खतौनी को पढ़कर सुनाया जाय। उन्होने यह भी कहा कि किसानो द्वारा आये दिन शिकायत मिलती है ट्रांसफार्मर खराब है समय से बदला नही जा रहा है निर्देशित किया गया समयान्तर्गत खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कराया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया प्रत्येक ब्लाको मंे कम से कम 05 स्थायी/अस्थायी गौ आश्रय स्थल बनवाये। भारतीय किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बाण सागर परियोजना से जनपद मीरजापुर को सिंचाई हेतु पानी नहीं मिल रहा है। जिससे फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिस अधिशासी अभियन्ता बाण सागर के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि बाण सागर का पानी लेवल 167 होने पर ही जनपद मीरजापुर में पानी छोड़ा जायेगा जबकि इस समय लेबल 160 है। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि अक्टूबर माह में 10 दिन तक पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के जिला महासचिव प्रदीप सिंह पटेल ने अवगत कराया कि साधन सहकारी समिति राजगढ़ में दलहनी व तिलहनी फसलों की बुवाई के लिए एस0एस0पी0 खाद उपलब्ध करायी जाए। श्री धर्मदेव उपाध्याय, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि कई वर्षो से दैविक आपदा से इस वर्ष जनपद मीरजापुर भयंकर सूखे से ग्रसित है।
अधिकतर किसानों की बुवाई पानी के अभाव में नहीं हो पायी है। भारतीय किसान यूनियन, मीरजापुर के जिलाध्यक्ष श्री कंचन सिंह फौजी द्वारा अवगत कराया गया कि मीरजापुर में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग एस0एच0 5ए पर अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थाई लगाया गया है जिससे जनता को परेशानी हो रही है जबकि यह टोल प्लाजा डी0पी0आर0 में नहीं है इसे हटवाने की मांग की गयी। जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी राजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।