स्वास्थ्य

एमएलसी एवं डीएम की उपस्थिति मे ‘सर्वम सेवा संस्था’ ने 501 टीबी मरीजो को लिया गोद; पूर्व मे 101 मरीजो का कर चुका है गोद ग्रहण, शीघ्र 1001 मरीजो को गोद लेगी संस्था 

0 अपनी पोषण संबंधी आहार पर विशेष ध्यान दें टीबी मरीज: विनीत सिंह 
मिर्जापुर। 

जनपद में विगत कुछ दिनों पूर्व सर्वम सेवा संस्था वाराणसी द्वारा 101 टीबी प्रभावित मरीजों को नि:क्षय पोटली देते हुए गोद लिया गया था। संस्था की ओर से गुरूवार को एक बार फिर नगर के आवास विकास कॉलोनी स्थित सुरेश उत्सव लान मे मुख्य अतिथि एमएलसी श्याम नारायण सिंह ऊर्फ विनीत सिंह के मुख्य आतिथ्य के जनपद के 501 क्षय रोगीयों को गोद लेने का सराहनीय कार्य संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई जा रही समस्त सुविधाओ एवं टीवी चैंपियन की भूमिका को विस्तार पूर्वक बताया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा द्वारा कहा गया कि टीबी रोग के संदर्भ में आज की तिथि में पूरे जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। जिससे लोग लाभ भी ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को टीबी संबंधी लक्षण दिखाई मिलते हैं, तो वह तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करने का प्रयास करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी एल वर्मा ने गोद कार्यक्रम का आयोजन करने वाली सर्वम सेवा संस्था की सराहना करते हुए कहा कि समाज में अन्य लोग भी इसी प्रकार सहयोग देने के लिए आगे आए। जिससे कि इस रोग पर अति शीघ्र सफलता प्राप्त की जा सके।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा लोगों से अच्छे आहार को ग्रहण करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही उनके द्वारा जीवन उपयोगी वृक्षारोपण जैसे कार्यों को अपने आसपास बढ़ाने का विचार प्रकट किया गया। उन्होंने कहाकि इस रोग से कदापि न विचलित हो बस आप सभी अपनी दवा और अच्छे खान-पान को नियमित रूप से लेते रहे।

वही सर्वम सेवा संस्था की संस्थापक श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्य द्वारा इस अवसर पर मिर्जापुर जनपद में पुनः1100 टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की गई। कहा गया कि इस जनपद में मिल रहे प्यार और स्नेह के एवज में हम ऐसे मानवी कार्यों को बराबर मीरजापुर में करते रहने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एमएलसी विनीत सिंह जी द्वारा उपस्थित जनों के बीच कहा गया कि आप सभी अपनी पोषण संबंधी आहार पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि रोग से हम तभी लड़ सकते हैं जब हम अच्छे आहार के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता अपने अंदर उच्च स्तर का बनाए रखेंगे।

एमएलसी द्वारा लोगों को साहस देते हुए कहा कि आप इस रोक से कदापि न घबराए, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी से मेरा आग्रह है कि आप लोग अपने माध्यम से अन्य लोगों को भी इस रोग के संदर्भ में जागरुक करते हुए रोगी को साहस देने एवं सरकारी अस्पताल तक पहुंचाने का नैतिक कर्तव्य अवश्य करें। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी ऐसे मानवीय कार्य को रूप देना शुरू कर देंगे तो निश्चित रूप से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा टीबी रोग को 2025 तक देश से पूर्ण रूप से समाप्त करने के संकल्प को पूरा होते देखा जा सकता है। एमएलसी द्वारा कार्यक्रम का समापन मां विंध्यवासिनी का स्मरण स्वयं एवं लोगों से कराते हुए किया गया।
इस अवसर पर सर्वम सेवा संस्था से संयोजक संजय भट्टाचार्य एवं सेक्रेटरी सूरज मौर्या के अलावा जिले के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुदीप कुमार सिंह तथा क्षय विभाग से पंकज कुमार, राजनाथ, संध्या गुप्ता, अवध बिहारी कुशवाहा, सावित्री देवी, प्रदीप कुमार, अंबुज श्रीवास्तव, विनोद, अनुभव, अरुण कुमार आदि सहयोग में उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!