News

मकान के बाउंड्री वॉल में पहुंचे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकड़कर जलाशय में छोड़ा

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया क्षेत्र के परसिया मुड़पेली गांव निवासी संतोष सिंह के पक्के मकान के बाउंड्री वॉल के अंदर गुरुवार की सुबह चहल कदमी करते हुए एक चार फीट का मगरमच्छ पानी से बाहर निकल कर बाउंड्री वॉल के अंदर घुस गया। मगरमच्छ को देखकर कुत्ते के लगातार भौंकता शुरू कर दैया। आवाज सुनकर मकान के अंदर से बाहर निकले मालिक ने बाउंड्री वॉल के अंदर मगरमच्छ को देखकर तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दिया, जिस पर वन विभाग के रेंजर रामनारायण जैसलके निर्देश पर मौके पर पंहुचे वन्यजीव रक्षक नीटू शर्मा व वाचर अनिल कुमार मौर्य ने काफी मशक्कत करने के बाद मगरमच्छ के उपर बोरा फेंककर ग्रामीणों की सहयोग से मगरमच्छ को बाउंड्री वॉल से सुरक्षित पकड़कर मगरमच्छ को अदवा बैराज के गहरे पानी में छोड़ दिया। तब जाकर मकान मालिक ने राहत की सांस ली। इस संबंध में रेंजर रामनारायण जैसल ने बताया कि पानी से बाहर निकल कर चहल कदमी करते हुए मकान के बाउंड्री वॉल में घुसे चार फीट के मगरमच्छ को मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहयोग से पकड़कर मगरमच्छ को अदवा बैराज के गहरे पानी में छोड़ दिया है तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!