News

“नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित हुए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक”; इनर व्हील क्लब ऑफ़ मिर्ज़ापुर विन्ध्या द्वारा डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन के सभागार में हुआ आयोजन 

मिर्जापुर।  

इनर व्हील क्लब ऑफ़ मिर्ज़ापुर विन्ध्या द्वारा डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन के सभागार में विभिन्न प्राइमरी स्कूलों के 20 शिक्षक/शिक्षिकाओं को “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रवीन्द्र कुमार द्विवेदी जी,प्राचार्य, श्री बलदेव पी जी कॉलेज बड़ागांव वाराणसी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी अपने जीवन में शिक्षक के द्वारा ही प्रेरित होकर सफलता की ओर अग्रसर होता है। सच्चे अर्थों में शिक्षक ही नेशन बिल्डर हैं। शिक्षक शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र ,सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब प्रेसिडेंट डॉ स्नेह लता द्विवेदी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रेखा द्विवेदी,राधिका शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, रतन सिंह,नीरू यादव,शशि बाला यादव, नीतू सिंह, ममता शर्मा ,श्वेता जायसवाल, ज्योति वर्मा, आनंद कुमार दुबे,निधि पांडे,पूजा कुशवाहा, प्रज्ञा मिश्रा,पूनम त्रिपाठी. अंजली श्रीवास्तव, सोनम मिश्रा, अरुण प्रताप, सुष्मिता जायसवाल,स्मृति मिश्रा रहीं। क्लब की सचिव श्रीमती सुमन शर्मा ने प्रेसिडेंट को कॉलर पहनाकर कार्यक्रम प्रारंभ कराया। वाइस प्रेसिडेंट सरिता दुबे ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी केसरवानी ने किया। कार्यक्रम में मिट्ठू बनर्जी , प्रतिमा,निधि श्रीवास्तव,मंजुला उमर,शशि गुप्ता,रचना गुप्ता,ज्योति सोनी ,माधुरी मधु,सावित्री यादव ,सीमा श्रीवास्तव, प्राची श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!