मिर्जापुर।
स्ववितपोषित पाल्क संस्था द्वारा वृद्ध महिला आश्रम विंध्याचल में गणेश उत्सव के अवसर पर आश्रम में गणेश जी विराजमान किये गये थे जिसके बाद दस दिन तक लगातार वृद्ध आश्रम में दादी माताओं ने भजन, नृत्य आदि करते हुए काफ़ी प्रसन्नता पूर्वक उत्सव व उल्लास के साथ भक्ति मय जीवन का आनंद ली और आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पंडित पवित्र त्रिपाठी जी द्वारा गणेश जी पूजा करते हुए वृद्ध माताओं से हवन व आरती कराने के बाद गणेश जी को विसर्जन के लिये ले जाते समय दादी माताओं के चेहरे पर मायूसी व आँशु थे, क्योंकि दस दिन गणेश जी की पूजा अर्चना करते हुए आश्रम में मेले जैसा माहौल था, और अपनों से दूर रहने वाली माताओं के एकांत जीवन में इस गणेश उत्सव से उनके जीवन में दस दिन उत्सव जैसा माहौल हो गया था, विसर्जन कार्यक्रम में दादी माताओं के साथ आश्रम के प्रबंधक श्री सकल नारायण मौर्य, व्यवस्थापक श्याम सुन्दर मौर्य व रूपा जी, का विशेष सहयोग रहा, संस्था की ओर से तुषार विश्वकर्मा, मंशा कुमारी, प्रवीण मौर्य, निर्जला कसेरा, शिवानी यादव, आर्य, शरद, कृष्णा, बीरु आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अन्वी फाउंडेशन के प्रबंधक विवेक सिंह राजपूत, मनोज गुप्ता उपस्थित रहे