0 भाजपा की आईटी व सोशल मीडिया की कार्यशाला मे युवाओ को दिये टिप्स
मिर्जापुर।
शुक्रवार को राही लॉज कटरा बाजीराव के हॉल में आईटी व सोशल मीडिया की कार्यशाला भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संयोजक सोशल मीडिया विभाग अतुल पाण्डेय सम्मिलित हुए। कार्यशाला में सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर उपस्थित साइबर योद्धाओं को सिखाया गया। इसी क्रम में मुख्य वक्ता द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि आज के दिनों में सोशल मीडिया चुनावों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने लगा है।
भारत में राजनीतिक दल सोशल मीडिया को प्रचार – प्रसार के प्रमुख साधन के रूप में अपना रहे हैं। सोशल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब, इन्स्टाग्राम, नमो ऐप्प, सरल ऐप्प, आदि हैं। सोशल मीडिया का अस्तित्व इंटरनेट की वज़ह से है क्योंकि इसके बिना सोशल मीडिया बेकार है। आज सोशल मीडिया एक ऐसा साधन बन गया है, जहाँ आम आदमी भी अपनी बात दुनिया के सामने रख सकता है और इसके लिये उसे कोई विशेष प्रयास भी नहीं करना पड़ता। दो दशक पीछे जाएँ तो आँखों के सामने कार, बस या ऑटो में लगे झंडे, लाउडस्पीकर से प्रत्याशी को जिताने की अपील के साथ धुआँधार नारेबाज़ी और छोटे – छोटे प्लास्टिक या कागज़ के बिल्लों के लिये लपकते बच्चों वाली चुनाव प्रचार की तस्वीर जीवंत हो उठती है, लेकिन अब यह दृश्य पूरी तरह बदल चुका है और इसकी जगह ले ली है छह इंच के मोबाइल फोन के स्क्रीन ने पिछले एक दशक में तो सोशल मीडिया चुनाव प्रचार अभियान का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। शायद ही कोई राजनीतिक दल ऐसा होगा, जो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल अपनी बात रखने और प्रतिद्वंद्वियों के आरोपों का जवाब देने के लिये न कर रहा हो। अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की बड़ी भूमिका है। वर्तमान दौर युवा शक्ति का है, युवा शक्ति सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय है। युवाओं के बीच अपनी बात पहुंचाने का सोशल मीडिया ही सबसे बेहतर तरीका है चुनाव नजदीक देख विरोधी फेक आईडी को हथियार बनाकर काम कर रहे हैं। ऐसे फेक आईडी वालों की पहचान उजागर करनी चाहिए। सोशल मीडिया की मजबूत एवं प्रभावी टीम के साथ पार्टी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी। सोशल मीडिया का रूप बदलता जा रहा है। इस बदलाव के साथ अपनी कार्य पद्धति को लगातार बदलना है भाजपा सोशल मीडिया पर अब विपक्षी दलों के आरोपों से बचाव नहीं बल्कि आक्रामक मुद्रा में नजर आएंगी। लोकसभा चुनाव तक विरोधियों की ओर से सोशल मीडिया पर मोदी सरकार और पार्टी किए गए हर हमले का आक्रामक जवाब देगी, अब आईटी और सोशल मीडिया की टीम बूथ स्तर तक होगी। प्रत्येक बूथ पर दो से तीन सदस्यों की टीम होगी। कार्यक्रम का सफल संचालन सोशल मीडिया जिला संयोजक आनन्द मैनी व संयोजक आईटी जिला संयोजक अमित कुमार सिंह ने किया।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से सोशल मीडिया लोकसभा संयोजक मनीष पाण्डेय, जिला सह संयोजक सोशल मीडिया विद्या सागर बिन्द, विधानसभा आईटी संयोजक धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, शुभम तिवारी, संदीप पटेल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया सह प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह ने दिया।