News

प्रधानमंत्री से विकास टिप्स लेने के हलिया से प्रधानगण दिल्ली हुए रवाना

रणविजय सिंह

हलिया (मिर्जापुर)।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 30 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आकांक्षी ब्लाक हलिया के ग्राम पंचायत गलरा की  प्रधान ममता मिश्रा, महुगढ की प्रधान विविध भारतीय पांडेय, बरयांं की प्रधान सावित्री देवी, महोगढी के प्रधान सुरेश केशरी, दिघिया के प्रधान दिनेश सिंह, भटवारी के प्रधान राजेश कुमार, नदौली पटेहरा की प्रधान केवल पत्ती देवी, बंजारी कला की प्रधान ज्योति सिंह, गुर्गी के प्रधान रमेश मौर्या शुक्रवार को रवाना हुए। विकास भवन मीरजापुर से मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्राम प्रधानो के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दे कि खंड विकास कार्यालय हलिया, जो मिर्जपुर का अति पिछड़ा ब्लाक है, के विकास के लिए प्रधानमंत्री से मूल मंत्र पाने के बाद कार्य करने के लिए अधिकारियों को अच्छा खासा उत्साह है। आकांक्षी ब्लाक घोषित होने के बाद विकास खंड कार्यालय में छानबे विधायक रिंकी कोल व सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस समेत कई विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कई विभागों अधिकारियों व कर्मचारियों ने कराएं जाने वाले कार्यों के लिए चिंतन शिविर कार्यक्रम में योजनाओं पर मंथन किया था। आज 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकांक्षी ब्लाक के ग्राम प्रधान समेत अधिकारियों को अति पिछड़े ब्लाक हलिया को टिप्स देंगे। शुक्रवार को दिल्ली रवानगी के समय डीसी मनरेगा मोहम्मद नफीस, बीडीओ राजीव शर्मा, एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव, एडीओ कृषि नरेंद्र कानापुरिया, धनंजय पांडेय, अरुण मिश्रा, विजेंद्र पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!