मिर्जापुर।
रोटरी क्लब विंध्याचल की और से लगातार तीसरे माह भी जरूरत मंद विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवम शिक्षण सामग्री व फ्रूट जूस बांटे गए। नगर के बरियाघाट में घाट की सीढ़ियों पर निःशुल्क क्लास चलाने वाली नगर की दो सहेलियों शिखा मिश्रा व पुर्णिमा सिंह जिनकी सराहना प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में किया था उनके विद्यार्थियों के बीच वितरित किया गया।
विगत तीन वर्षो से घाट पर ही निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहीं दोनों सहेलियों को अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने अंगवस्त्रम, उपहार एवम रोटरी पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया।
जहां नए स्कूल बैग और स्टेशनरी पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे वहीं कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित आम जनों ने रोटरी क्लब विंध्याचल के प्रयास की सराहना की एवम स्थानीय सभासद श्री राधेश्याम गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उदय गुप्ता, संजय सिंह गहरवार, महावीर सेठिया, मयंक गुप्ता, डॉक्टर अमित केसरवानी, श्रीगोपाल सोनी, अमित सिंह, शंभू नाथ गुप्ता, सूर्यवर्धन गुप्ता, शुभम जायसवाल, विवेक सिंह राजपूत, आदित्य सिंह, दिनेश सिंह, प्रखर गुप्ता, शुभम अग्रहरि आदि मुख्य रूप से उपास्थित रहे।