News

स्वच्छता पखवाड़ा: सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थाओं ने स्वच्छता अभियान के तहत लगाया झाड़ू

हलिया (मिर्जापुर)।

स्थानीय विकास खंड के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयंसेवकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत झाड़ू लगाकर परिसर में साफ सफाई की।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालयों तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के साथ, आगन बाडी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, शिक्षकों ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए स्लोगन लेकर गली में सफाई अभियान के तहत नारा लगवाया और परिसर को साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसी तरह से थाना परिसर में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिसकर्मियों ने परिसर  में उगे घास की साफ सफाई किया, उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया प्रभारी अवधेश कुमार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतवार में डॉक्टर कामेश्वर त्रिपाठी ,हनुमान मंदिर पर संत भीम दत्त त्रिपाठी के ग्रामीण मंदिर परिसर की साफ सफाई की इसी तरह से सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों स्वयंसेवकों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई कर 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया है।इसी प्रकार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंड गंज परिसर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर बालकृष्ण मिश्र के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया है। इस दौरान धीरज केशरी, सौरभ प्रजापति, कौशलेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!