News

ग्राम सभा कुबा खुर्द में केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने नवनिर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय का किया लोकार्पण

मीरजापुर। 

ग्राम सभा कुबा खुर्द के के ग्राम पंचायत सचिवालय का अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर वी.डी.यो रमाकांत व राष्ट्रीय सचिव व ग्राम प्रधान मेघनाथ पटेल माननीय केंद्रीय मंत्री जी को शाल पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।
मनरेगा एवं राज्य वित्त योजनान्तर्गत निर्माणाधीन ग्राम सचिवालय उद्घाटन के पश्चात मा0 केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की चर्चा करती हुई कहा कि ऐसे परिवार जिसमें माता या पिता किसी एक की मृत्यु दुर्घटना यानी किसी कारण से हो गई है और बच्चे छोटे हैं और घर केवल महिला है और शिक्षित नहीं है गृहणी है और परिवार आर्थिक उसे कमजोर है तो आपके लिए समस्या खड़ी हो जाती है जिसको लेकर चिंतित हो जाते हैं। खास तौर पर गरीब परिवार के लोगों को और अधिक समस्या होती है। उन्होंने कहा कि उसी की दृष्टिगत सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य संचालित है। उन्होंने कहा कि यह ऐसी योजना है जिसमें कोई भी ऐसा परिवार जहां माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई है दो बच्चों के भरण पोषण के लिए सरकार जिम्मेदारी ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ लेने के लिए यहां आकर ऑनलाइन आवेदन कराए ,उसके बाद गठित कमेटी द्वारा समस्त आवेदनों को एक साथ समीक्षा कर आगे भेजा जाता है और जब इसका अनुमोदन हो जाता है तो शासन से दो बच्चों के लिए हर महीने 2500-2500 रुपए दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के आवेदन के लिए आप लोगों को कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है और ऐसी बहुत सी योजनाएं यथा- विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जो भी है यह सभी कार्य आपके ग्राम सचिवालय से होंगे। उन्होंने कहा कि सचिवालय के बाहर एक सूची लगाई जाएगी जिसमें उसमें आप देख सकते हैं कि आपका नाम है या नहीं सूची में जिसका नाम होगा आवास उसको अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह आपके लिए बहुत बड़ी उपयोगी सुविधा है यहां आकर और इन सुविधाओं का उपयोग करिए उन्होंने कहा कि सरकार जो भी सुविधा दे रही है उसका लाभ उठाएं उसका उपयोग करें यही सरकार की मंशा होती है। उन्होंने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी उन सब की मंशा होती है कि आप सभी आगे बढ़कर योजना का लाभ उठाएं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!