मिर्जापुर।
01 अक्टूबर 2023 को ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अन्तर्गत जनपद कोषागार मीरजापुर परिसर मे वृहद सफाई अभियान मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में झाड़ू लगाकर साफ सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया सभी कोषागार कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई उनके द्वारा कहा गया कि स्वच्छता निरंतर निभाया जाना वाला दायित्व है, निरंतर कार्य करते रहने की आवश्यकता इसके पूर्व मुख्य कोषाधिकारी उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने के प्रति शपथ दिलायी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छता के प्रति विशेष लगाव रहा हैं। महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से ही देश में स्वच्छता के लिये देश वासियों के भीतर जो चेतना एवं स्वच्छता के प्रति सबके मन के अन्दर यह भाव जागृत हुआ हैं। और स्वच्छ भारत अभियान को निरंतर बढ़ाया जाय । इस अवसर पर अशोक कुमार लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, सन्तोष कन्नोजिया , सुरेन्द्र सिंह यादव, राजपाल सिंह,रमेश चन्द्र, विरेन्द्र आनन्द, राजकुमार यादव, रोहित सोनकर, प्रियंका शुक्ला, दया शंकर मौर्य, आनन्द गुप्ता,विवेक सिंह, सुरेश यादव, चन्द्र भूषण दूबे, छोटे लाल, अशोक कुमार, त्रयम्बक नाथ उपाध्याय, धमेन्द् कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।