News

दीवानी न्यायालय परिसर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चलाया गया गहन स्वच्छता अभियान

मीरजापुर।  01/10/2023 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर द्वारा गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत माननीय विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.टी एक्ट श्री बलजोर सिंह के अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर, न्यायालय कार्यालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय एवं समीपवर्ती क्षेत्र में साफ सफाई अभियान एवं प्रभात फेरी सुबह 9:00 बजे से कराया गया। स्वच्छता जागरूकता अभियान व रैली कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश एस.सी. एस.टी एक्ट श्री बलजोर सिंह ने उपस्थित दीवानी न्यायालय के कर्मचारियों एवं पराविधिक स्वयं सेवको को बताया कि स्वथ्य जीवन के लिए स्वच्छता अनिवार्य है, इस लिए स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक होना होगा और प्रत्येक जनमानस को स्वच्छता पर पूरे मनोभाव से विशेष ध्यान देना होगा, वह अपने घर, बाहर, सड़को एवं कार्यालय में तथा आसपास को स्वच्छता रखना होगा, स्वच्छता से कोई बिमारी नहीं होती है और मनुष्य स्वथ्य रहता है। स्वच्छता जनजागरण से ही जनपद मीरजापुर शहर को उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बनाया जा सकता है। अपर जनपद न्यायाधीश तृतीय श्री चन्द्रशेखर मिश्र ने बताया कि कर्मचारियों एवं पीएलवीगण से अपील है कि वह अपने घर एवं कार्यालय के साथ-साथ आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान देना होगा, स्वच्छता जनजागरण से ही गली नगर, शहर की तस्वीर बदली जा सकती है।
प्रभारी सचिव डी.एल.एस.ए. श्री आनन्द उपाध्याय ने बताया कि मीरजापुर की जनता को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। स्वच्छता जनजागरण प्रत्येक जनमानस को अपने भावनाओं में सम्मिलित करना होगा तभी इस स्वच्छता मिशन को सफल बनाया जा सकता है। इसीक्रम में जिला कारागार परिसर व स्थित प्रत्येक बैरकों में भी स्वच्छता जागरूकता अभियान प्रभारी जेल अधीक्षक श्री अरूण कुमार मिश्र, एवं डिप्टी जेलर स्मिता भाटिया के नेतृत्व में गहन स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। गहन स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं प्रभात फेरी कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो श्री सन्तोष कुमार त्रिपाठी, अपर जनपद न्यायाधीश / एफ.टी.सी. श्री चन्द्रगुप्त यादव, अपर सिविल जज ( जू० डि0) सुश्री अनिमा मिश्र, सुश्री प्रियंबदा लाल, सिविल जज (जू0डि०) / एफ.टी.सी. / महिला उत्पीड़न सुश्री रूचि भाटी, व०सहा0 श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, डाटा आपरेटर रंजीत कुमार, सेन्ट्रल नाजीर राजेश बिन्द, डिप्टी नाजीर विजय नारायण यादव, कैशियर सुनिल कुमार एवं दीवानी न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण और पीएलवी जय प्रकाश सरोज, प्रदीप श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कसेरा, कृष्ण कुमार, रामआसरे सरोज, रामानन्द तिवारी, महेन्द्र यादव, जगदीश प्रसाद सोनकर, राहुल गुप्ता, कल्पना यादव, रूपा गुप्ता कुसुम गुप्ता, प्रिती सिंह, कलावती देवी, पुलस्त कुमार द्विवेदी, मंजीत सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!