मिर्जापुर।
नगर के लोहदी कला स्थित गांधी शताब्दी महावीर प्रसाद नेत्र चिकित्सालय का स्थापना दिवस एवं गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मुख्य अतिथि में गांधी जयंती के दिन धूमधाम से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पहुंची जिला अधिकारी एवं संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका निरंजन का संयुक्त सचिव डॉक्टर रमेश चंद्र दुआ ने बुके भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल की संस्थापक महावीर प्रसाद एवं चंदो देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तदुपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड में आज आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में ऑपरेशन करा कर बैठे 50 मरीजो का हाल-चाल लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में जनपद को इतना बड़ा उपहार देने वाले महावीर प्रसाद एवं चंदो देवी जिनके द्वारा दान स्वरूप दिए गए जमीन पर 1969 में कितने बड़े अस्पताल की स्थापना हो सकी। जिसका लाभ पूरा जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के जनपद के लोग भी उठा पा रहे हैं। ऐसी दानवीर को नमन है। कहाकि हमारा स्तर से अस्पताल एवं मरीजो के लिए जो कुछ संभव होगा करने का प्रयास किया जाएगा। अस्पताल के बेहतरी के लिए पूरा प्रयास रहेगा।
संयुक्त सचिव डॉक्टर आरसी दुआ ने कहां की 2 अक्टूबर 1969 को जब गांधी जी की शताब्दी मनाई जा रही थी उसे समय इस अस्पताल के लिए जमीन दान मिलने के बाद निर्माण कर शुभारंभ किया गया था इसलिए प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन ही नेत्र चिकित्सालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सचिव बैकुंठ नाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीपी गुप्ता, शल्य सर्जन डॉक्टर अपूर्व सर्राफ, डाक्टर नितिन दुआ, डाक्टर अरविंद श्रीवास्तव सहित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, के अलावा रोटरी क्लब, लायंस क्लब, उद्योग मंडल, व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी गण एवं शहर के संभ्रांत जन भारी संख्या में मौजूद रहे।