मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद काशी प्रांत उत्तर मध्य क्षेत्र 2 प्रांतीय काउंसिल की बैठक स्थानीय सिटी क्लब सभागार में प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार पटेल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण के पश्चात वंदे मातरम से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। रीजनल महासचिव नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि भारत विकास परिषद नई पीढ़ी में सेवा एवं संस्कार की भावना का संवर्धन कर रहा है। परिषद का सिद्धांत है कि व्यक्ति से बड़ा परिवार और परिवार से बड़ा देश है।
हम सभी को मिलकर राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना है। रीजनल सचिव महिला एवं बाल विकास डॉक्टर कविता शाह ने कहा कि महिलाओं की भूमिका समाज के विकास में महत्वपूर्ण है। एनीमिया मुक्त भारत, पढ़े बेटी बढ़े बेटी, आदि पर भारत विकास परिषद कार्य कर रहा है। प्रांतीय वित्त सचिव राकेश कुमार गुप्ता ने वित्तीय कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान किया।
प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख सांस्कृतिक सप्ताह सुशील कुमार सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद एक सेवा संस्कार उन्मुख गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है यह देश प्रेम राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना से मानवता के उत्थान के लिए समर्पित संगठन है संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के पांच सूत्रों पर परिषद कार्य करता है।
प्रांतीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल ने शाखा के सचिवों से आख्या प्राप्त किया प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार पटेल ने परिषद के कार्य एवं उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया प्रांतीय काउंसिल बैठक में 20 शाखाओं के 98 सदस्यों नेप्रतिभाग किया। आगत अतिथियों का स्वागत प्रवीण कुमार पटेल इंजीनियर जवाहर सिंह यादव धीरज सोनी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन इंदु गुप्ता संजय चौधरी द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील सिंह प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को मां विंध्यवासिनी की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल सिंह, डॉक्टर मनोज द्विवेदी, गोवर्धन त्रिपाठी, प्रतिमा बरनवाल, नीरज श्रीवास्तव, राजेश सोनी, केबीएल श्रीवास्तव, राजेश केसरी, ललित खंडेलवाल, अजीत मेहरोत्रा, बद्री प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र शर्मा, शिव गुप्ता, विष्णु मालवीय, अभिनव अग्रवाल, डॉली सराफ, प्रगति जायसवाल, संदीप सिंह, बृज गोपाल दास, रंजना केसरी, राकेश मौर्य, गोपाल दास गुप्ता, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, स्वप्निका गुप्ता, गोपाल कृष्ण सविता आदि उपस्थित रहे।