मीरजापुर।
लालडिग्गी स्थित एक होटल में रविवार को शाम रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल के द्वारा के जोनल अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रयागराज , वाराणसी, लखनऊ, सतना,रायबरेली, गोरखपुर, गाजीपुर समेत पूरे जोन और मंडल से आए सेकड़ो प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और गणेश वंदना के साथ हुई जिसके बाद आए अथितियों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्यथिति आगामी रोटरी मंडलाध्यक्ष परितोष बजाज ने विस्तार से रोटेक्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि रोट्रेक्ट द्वारा जरूरतमंदों के लिए लगातार चलाए जा रहे सभी समाजसेवा के कार्यक्रम बेहद अतुलनीय हैं। आगामी समय मे आप सब वयस्क साक्षरता के दिशा में भी काम करे क्योंकि सम्पूर्ण भारत साक्षरता का हमारा सपना बिना व्यस्को को साक्षर बनाए पूर्ण नई हो सकता।
विशिस्ट अतिथि नीलेश भुवालिका ने रोटेक्ट क्लब विन्ध्याचल के द्वारा निरंतर चलाए जा रहे कार्यो को खूब सराहा।उन्होंने कहा कि रोटरी और रोट्रेक्ट के बीच जो एक बॉन्डिंग होनी चाहिए वो विन्ध्याचल क्लब में देखी जा सकती हैं।
रोट्रेक्ट मंडल प्रतिनिधि हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल के सभी जोन में ऐसे जोनल अधिवेशन आयोजित किये जा रहे हैं उसी कड़ी में आज मीरजापुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।
रोटेक्ट एडवाइज़र मयंक गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम का आतिथ्य मीरजापुर को करने का मौका मिला जिसमे सभी सदस्यो ने पूरा सहयोग किया और इसे भव्य किया।
अधिवेशन के बाद सभी प्रतिनिधियों ने साथ मे माँ विंध्यवासिनी , माँ अष्टभुजा और काली खो का भी दर्शन क़िया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विन्ध्याचल स्थित वृद्धाश्रम में दादी लोगों को फ़ूड पैकेट वितरित किया गया।
कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष शुशील झुनझुनवाला सचिव उदय गुप्ता, रोट्रेक्ट अध्यक्ष शुभम जायसवाल सचिव सत्यम गुप्ता ,आदित्य सिंह, विवेक राजपूत,कुशाग्र बंसल,अमित आहूजा, महावीर सेठिया,अपूर्वा शुक्ला, शिवांगी गुप्ता, माही भान, रत्नेश तिवारी,श्रीगोपाल सोनी,रेनु गुप्ता ,अंश वर्मा, प्रखर गुप्ता, शक्ति शर्मा,सचिन उपाध्याय आदि लोग रहे।