मिर्जापुर।
जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में गांधी-शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वीना सिंह के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वीना सिंह के द्वारा शासन द्वारा निर्देशित स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ध्रूवजी पांडे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ ओम शंकर गुप्ता एवं डॉक्टर आत्रेय आद्या चटर्जी ने महात्मा गांधी के भजन को गाते हुए लोगों को सत्य अहिंसा का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम किए। 2 अक्टूबर के दिन ही लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिवस मनाया जाता है। पंडित लाल बहादुर शास्त्री का व्यक्तिगत जीवन ईमानदारी और सत्य निष्ठा का परिचायक है। वर्तमान समय में पंडित लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व का अनुसरण करना मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।