News

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए दी सलामी

मिर्जापुर।
आज दिनांकः02.10.2023 को सत्य एवं अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर स्थित क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण कर उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए सलामी दी गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने, और भी मजबूत बनाने के कार्य में तन, मन से योगदान करने एवं सदैव अहिंसा का पालन करते हुए समस्त विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलायी गयी । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने बताया कि दोनों महापुरुष हम सभी के लिये प्रेरणा स्रोत हैं जिनके बताये गये विचारों का अनुगमन कर हम सभी सही एवं कर्तव्य पथ पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लाइन/प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के साथ पुलिस कार्यालय मीरजापुर पर, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना को0शहर पर, क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना चुनार पर, क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा थाना लालगंज पर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा थाना मड़िहान पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए सलामी दी गयी तथा जनपद के समस्त थानों/चौकियों पर सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा ध्वजारोहण कर दोनों महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उनके जीवन दर्शन, विचारधारा, राष्ट्रीय भावना, देश की आजादी में उनके योगदान आदि के सम्बन्ध में संक्षिप्त परिचय देते हुए हर्षोंल्लास के साथ जयंती मनायी गयी ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!