हलिया, मिर्जापुर।
स्थानीय बाजार के हनुमान मंदिर के पास ग्राम पंचायत सचिवालय के सामने सोमवार को डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान संघ अध्यक्ष शिवबाबू सेठ ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच हलिया और रामपुर वासित अली के बीच खेला गया जिसमें हलिया ने 24 अंक प्राप्त कर रामपुर वासित अली को दस अंको से हराया। दूसरे राउंड में मनिगढ़ा और भटवारी के बीच हुए कबड्डी मैच में मनिगढ़ा ने 19 अंक हासिल किए जबकि भटवारी की टीम 19 अंक पर सिमट गई।मऊगंज और समौती के बीच खेले गए मैच में मऊगंज की टीम ने 9 अंक हासिल कर समौती की टीम को सात अंको से पराजित किया। रेफरी की भूमिका में मंदिर पुजारी भीमदत्त त्रिपाठी,बबलू, पिंटू मौर्या मोबिन खां रहे। कमेंट्री करीम खान ने की व स्कोरर दीपक रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक अलीम खान, नियादर सिंह,आजम खान मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें हलिया, रामपुर वासित अली, भटवारी, मनिगढ़ा, दिघिया,पालनगर तेंदुहनी, पटेल नगर भौरहवां, अयोध्या सी एनसीसी छानबे मध्य प्रदेश की मऊगंज आदि टीम ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला देर रात तक होने की संभावना है।