0 बी पैक्स से समितियो से अलग अलग उपक्रम मे लगे सभी किसान हो रहे लाभान्वित: डॉ. जगदीश सिंह पटेल
0 बीपैक्स मे 500 या अधिक सदस्यता करने वालो समितियो के अध्यक्ष सचिव होगे सम्मानित
मिर्जापुर।
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर के सभापति/अध्यक्ष डॉ जगदीश सिंह पटेल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर अवगत कराया कि 1 से 30 सितम्बर 2023 सितम्बर तक लगातार एक माह सहकारिता मंत्री के महत्वाकांक्षी योजना, जिसका उद्घाटन प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया था। इसमे प्रदेश के जिला सहकारी बैंक से सम्बद्ध बी पैक्स के माध्यम से सदस्यता महाभियान चलाकर जिला सहकारी बैंकों एवं बी-पैक्स की स्थिति में सुधार हेतु तथा सदस्यों को बी पैक्स से जोडकर कृषको एवं अन्य को बी पैक्स के माध्यम से सहकारिता से जोड हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदान करने हेतु सदस्यता प्रदान की गयी।
पूर्वाचल में प्रथम, मण्डल में छठवा स्थान तथा जिला सहकारी बैक मिर्जापुर ने जनपद मीरजापुर को 16वां स्थान तथा सोनभद्र ने 37वां स्थान प्राप्त किया है। इस हेतु बैंक के सभापति द्वारा समिति, बैंक एवं विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा 500 सदस्य ये इससे अधिक सदस्य बनाने वाली बी-पैक्स के सचिव/अध्यक्ष को पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए अवगत कराया कि शीघ्र ही एक बडा आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा। मिर्जापुर मे सदस्यता अभियान मे राजगढ़ प्रथम, लालगंज द्वितीय और हलिया तृतीय स्थान पर रहा।
बताया कि खतौनी शुदा लघु सीमापार 67000 मे से 40000 से अधिक किसान, 17964 पशुपालक, विभिन्न कृषि क्षेत्र से कुशल मिर्जापुर के 3200 और सोनभद्र के 1300 श्रमिक, 5000 अकुशल श्रमिक, 700 मछली पालक, 19000 दुग्ध पालन से जुडे किसानो ने बीपैक्स की सदस्यता ली है।
चेयरमैन ने बताया कि सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत प्रथम चरण में चयनित 59 बी पैक्स में कम्प्यूटराईजेशन हेतु हार्ड वेयर उपलब्ध करा दिया गया है। डाटा फीडिंग का कार्य प्रगति पर है। जनसेवा केन्द्र के रूप में 59 बी पैक्स द्वारा कार्य प्रारम्भ हो गया है। पैक्स द्वारा जन औषधि कार्य हेतु मीरजापुर में 10 समिति तथा सोनभद्र में 12 द्वारा आवेदन किया गया तथा 5-5 बी पैक्स का आवेदन स्वीकृत हो गया है। इसमे शीघ्र ही औपचारिकता पूर्ण करते हुए कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। लारजेस्ट फूड ग्रेन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सम्पूर्ण उ0प्र0 में मीरजापुर की कोटवा पाण्डेय पैक्स का चयन करते हुए 1400 एमटी गोदाम एवं अन्य सुविधाएं विकसित किये जाने का कार्य प्राथमिकता पर चल रहा है। सोनभद्र में बी पैक्स के विकास के क्रम में 4 पेट्रोल पम्प तथा 3 एल०पी०जी० वितरण योजना स्वीकृत है, जिसका शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। सोनभद्र के ककराही और बटबंतरा मे पेट्रोल पंप स्वीकृत हो चुका है और मिर्जापुर के लिए स्थान चयन किया जा रहा है। इनका संचालन समितियो के माध्यम से ही किया जाएगा। आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत निर्मित गोदामों में से 28 गोदामों में प्राथमिक संस्करण यूनिट के रूप में आटा चक्की स्थापित करने की परियोजना स्वीकृत हुई है, जो क्रियान्वित होने की प्रक्रिया में है। बी पैक्स की व्यवसाय वृद्धि एवं कृषक सदस्यों की सुविधा हेतु 108 बी पैक्स के उपकेन्द्र संचालन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।
बताया कि इसी तरह कृषकों की सहूलियत एवं उन्नत तकनीक की व्यवस्था हेतु बी पैक्स द्वारा जैविक निर्यात एवं बीज की केन्द्रीय/शीर्ष समितियों को क्रमश: 21, 21 तथा 108 बी-पैक्स द्वारा सदस्यता प्राप्त कर ली गयी है एवं सेवा प्रदान किया जाना प्रारम्भ कर दिया जायेगा। किसानो को उनके कृषि कार्य हेतु महज तीन प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख तक का कर्ज दिया जाएगा। किसानो को नैनो यूरिया डीएपी के छिड़काव के लिए हर ब्लाक मे ड्रोन मशीन दिये जा रहे है।
पत्रकार वार्ता के दौरान बैंक के उपसभापति विपुल सिंह, संचालक सियाराम बिन्द, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता विपिन कुमार सिंह, बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद अग्रवाल, डीजीएम सौरभ अग्निहोत्री आदि एवं उपस्थित रहे।