Uncategorized

आटो रिक्शा/ई-रिक्शा चालको का जारी होगा परिचय पत्र

मीरजापुर।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि सभी आटो एवं ई-रिक्शा चालकों/वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 29.09.2023 को जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी, जिसमें उनके द्वारा यह निर्देश दिया गया कि सभी आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों को परिचय पत्र (प्-ब्ंतक) उपलब्ध किया जाए, जिससे नियमानुसार अधिकृत चालक ही जिम्मेदारी पूर्वक यात्रियों को सुविधा दे सके। अतः आप सभी को अवगत कराया जाता है कि अपने वाहन के प्रपत्र यथा- फिटनेस, बीमा, परमिट तथा पंजीयन प्रमाण पत्र, वाहन चालक की एक पासपोर्ट साइज पोटो एवं चालक का लाइसेन्स सहायक संभागीय पविहन अधिकारी कार्यालय मीरजापुर के काउण्टर संख्या-11 पर दिनांक 04.10.2023 से 07.10.2023 तक जमा करें ताकि शीघ्र परिचय पत्र उपलब्ध कराया जा सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!