मीरजापुर।
मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी शारदीय नवरात्र मेला-2023 के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। जिलधिकारी ने सभी कार्यदायी विभागो को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला प्रारम्भ होने में बहुत कम समय शेष है अतएव जिस विभाग को जो कार्य दिया गया है सम्बन्धित कार्यो का सम्पादन स्वंय स्थलीय निरीक्षण करते हुये मेला से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। उन्होेने कहा कि इसमें किसी प्रकार शिथिलता किसी स्तर पर न बरती जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्र मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासनिक स्तर से सुविधाये प्रदान किये जाने हेतु युद्ध स्तर पर सड़क, बिजली, सफाई, नागरिक आपूर्ति, पेयजल आदि के अलावा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में सभी तैयारिया पूर्ण करायी जाय। उन्होने कहा कि जिस विभाग द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं उसकी डिटेल रिपोर्ट आगामी 07 अक्टूबर 2023 तक नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के माध्यम से उपलब्ध कराया जाय ताकि यदि कोई कार्य किन्ही कारण से अवशेष रहता हैं तो समय से पूर्ण कराया जा सके। सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिशासी अ धिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला क्षेत्र के समस्त नालियो, गलियो एवं सड़को की सफाई प्रारम्भ कराते हुये सफाई के लिये जिन सफाई कर्मियो की टीम मेला के दौरान बनायी जाती है उसे 05 अक्टूबर से ही उसी तरह से टीम बनाकर पूरे मेला क्षेत्र में सफाई सुनिश्चित करायें। उपरोक्त के साथ-साथ घाटो के ऊपर जहां आवागमन न हो दूरी पर अस्थायी शौचालय नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा सफाई कर्मियों/स्वीपर की तैनाती की जाय। मेला क्षेत्र की सभी गलियो, नालियों, सड़को पर मरम्मत कार्य अभी से प्रारम्भ कर दिया जाय बताया गया कि गंगा किनारे घाटो के आवागमन स्थल से दूर पूर्व की भाति 150 नग अस्थायी शौचालयों का निर्माण नगर पालिका के द्वारा तथा अष्टभुजा एवं काली खोह में क्रमशः 20 व 10 नग अस्थायी शौचालय का निर्माण अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अष्टभुजा व कालीखोह पर अस्थायी शौचालयो की संख्या यथासम्भव बढ़ायी जाय। प्रबन्धक सुलभ नेशनल विन्ध्याचल स्थित अपने शौचालयों का व्यवस्था मेला पूर्व मरम्मत आदि सुनिश्चित करा लें। जिला पंचायत राज अधिकारी पूर्व की भाति सफाई कर्मियो की टीम नगर पालिका क्षेत्र के बाहर लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में विन्ध्याचल स्थित घाटो पर तीनो मन्दिरो पर भी साफ सफाई पर्यवेक्षणीय व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी तैनाती के निर्देश दिये गये। समस्त घाटो पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग लगाने की व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था तथा पूर्व की भाति महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु अस्थायी वार्डो/इनक्लोजर की व्यवस्था कर ली जाय। बताया गया कि घाटो पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु 30 अस्थायी इनक्लोजर बनायी जायेगी। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक घाट पर एक-एकनग मोटरवोट अवश्य तैनात किया जाय इसके अतिरिक्त गोताखोर की भी व्यवस्था पहले चिन्हित कर नाम व मोबाइल नम्बर कंट्रोल रूम में उपलब्ध करा दिया जाय। पेयजल/जलापूर्ति व्यवस्था के लिये निर्देशित किया गया कि बस स्टैण्डो सहित मुख्य चैराहा जहां यात्री एकत्र होते हो पेयजल की आपूर्ति टैंकरो के द्वारा करायी जाय। जिलाधिकारी को बताया गया कि नगर पालिका के द्वारा विभिन्न स्थलों पर 15 टैंकर, जल निगम द्वारा 08 टैंकर, जिला पंचायत द्वारा 07 टैंकर मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानो पर लगाया जायेगा। मेला क्षेत्र के सभी सड़कों के मरम्मत के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं गंगा प्रदूषण विभाग को देते हुये कहा कि मेला प्रारम्भ होने के पूर्व मार्ग की समुचित मरम्मत एवं आवागमन पूर्णतया सुलभ कराया जाय। बैइक में आवारा पशुओं के रोकथाम, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, अतिक्रमण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, आवश्यक वस्तुओं आपूर्ति एवं निशुल्क भोजन की आपूर्ति, मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम, यातायात व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।