Uncategorized

श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई

मीरजापुर
नगर के नारघाट स्थित उत्सव वाटिका में श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई । भक्ति गीतों की धुन पर कलश यात्रा निकली।कथा का आयोजन 3 से 9 अक्टूबर अपरान्ह 3 बजे से किया गया है । कथावाचक वेदाचार्य शुभम तिवारी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाया जाएगा ।

कलश यात्रा के दौरान अपने सिर पर श्रीमद् भागवत लेकर कलश शोभायात्रा में सम्मलित हुआ।महिलाओं ने भी अपने सिर पर सजा हुआ कलश धारण कर रखा था। रथ पर कथा वाचक विराजमान थे। नारघाट से निकली भव्य कलश यात्रा त्रिमुहानी, पसरहट्टा, नबालक का तबेला, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, पानदरीवा, दक्षिण फाटक, रामविलास का चौराहा, पुरानी अंजही होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची । जहां वैदिक परंपरा के अनुसार पूजन अर्चन कर कलश स्थापित किया गया ।
शोभायात्रा में संतोष गोयल, राज माहेश्वरी, राजेश सिन्हा,प्रवीण कुमार, शोभित पाल, महेंद्र सेठ, मनोज मिश्रा, मातादान सेठ, , शालिनी सोनी, प्रेमा देवी, काजल केसरवानी, पूनम केशरवानी,सुषमा केसरवानी, ममता देवी एवं सविता समेत भारी संख्या में पुरुष और महिला भक्त शामिल हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!