News

गंगा समिति की बैठक मे गंगा के महत्व के बारे में जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पर दिया बल

मिर्जापुर। 

जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति द्वारा संचालित कार्यो की समीक्षा जीवन धारा नमामि गंगे संस्था की पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल जिला गंगा समिति श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रभागीय वनाधिकारी/संयोजक जिला गंगा समिति अरविन्द राज मिश्र के साथ बैठक की गयी। बैठक में मुख्य तीन बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जीवन धारा माॅड्यूल, अर्थ गंगा मिशन, जीवन धारा माॅड्यूल (गंगा ग्रामो की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में) एवं गंगा ग्राम संस्तुति से सम्बन्धित मुख्य विषयो पर चर्चा की गयी। बैठक में जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ हरिओम शर्मा ने गंगा ग्रामों मे नमामि गंगे अभियान को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत गंगा के किनारे वाले गंगा ग्राम ग्रामो में प्लास्टिक मुक्त अभियान, सफाई कर्मियो की तैनाती, सोख्ता गढ्ढा एवं नालियो का निर्माण, ठोस कचरा निस्तारण, खाद एवं घरेलू कचरा हेतु गढ्ढा निर्माण कार्य, प्राकृतिक कृषि का प्रचार प्रसार, गंगा ग्राम तालाबों का संरक्षण, संघन वृक्षारोपण आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में गंगा ग्राम ग्रामो में ग्राम गंगा चबूतरा के निर्माण एवं वहां पर प्रत्येक दिवस सांय काल गंगा आरती कराने पर भी बल दिया गया। बैठक में ग्राम गंगा के किनारे खेल मैदान स्थापित करते हुये वहां पर बच्चों को विभिन्न खेलो से जोड़ने के साथ ही साफ सफाई व गंगा के महत्व के बारे में जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पर भी दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहाकि जनपद में कुल 134 गंगा ग्राम विभिन्न विकास खण्डो के तहत गंगा के किनारे है जिनमें सभी कार्यक्रमों के तहत विभिन्न विभागो के द्वारा अधिकांश कार्य पूर्व में भी कराये गये है इसे अनवरत चलाने के दृष्टिगत जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया कि कार्ययोजना के तहत अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यो को सम्पादित कराते हुये प्रचार प्रसार भी करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला कृषि अधिकारी, क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विनोद श्रीवास्तव, जिला गंगा समिति के सदस्यगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गंगा प्रहरी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!