मिर्जापुर।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 में सफल (Fresh) तथा 2022-23, 2020-21 में सफल (Renewal) हेतु अर्ह लाभार्थियों का डाटा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (N.S.P.) पर अपलोड करने हेतु पोर्टल दिनांक 01 अक्टूबर 2023 से खुल गया है।
पोर्टल पर सफल लाभार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति क्लेम दिल डाटा अपलोड करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2023 एवं विद्यालय स्तर पर संस्थान नोडल अधिकारी (I.N.O.) द्वारा सत्यापित करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है।
उपर्युक्त गतिविधियों को निर्धारित समय सीमा के भतीर पूरा कराना अनिवार्य होगा। इस वर्ष किसी भी परिस्थति में कोई तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण एवं चयनित होने के पश्चात् कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन करते रहने पर रू0 12000 प्रति वर्ष के अनुरूप कुल रूपये 48000 की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी ।