News

छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकारः इं0 विनीत कुशवाहा

मीरजापुर।

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर इं. विनीत कुशवाहा का जनपद मीरजापुर में आगमन पर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मड़िहान में जोरदार स्वागत किया गया। बलहरा, बरकछां मोड़, बरौधा तिराहा, भरूहना चौराहा, तहसील चौराहा, पुलिस लाइन, रमईपट्टी, पार्टी कार्यालय लोहियाट्रस्ट में भी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह फूल-मालाओं से अभिवादन किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यालय लोहियाट्रस्ट में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में बैठक कर समाजवादी छात्र सभा संगठन के विस्तार पर वरिष्ठ नेताओ व पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर महात्मा बुद्व व सम्राट अशोक का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा ने कहा कि मीरजापुर का समाजवादी छात्र सभा का संगठन आने वाले समय में छात्रों के हितों में जोरदार संघर्ष करेगी। महविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव समय पर हों, भाजपा सरकार की छात्र विरोधी दमनकारी नीतियों को उजागर करना छात्र सभा का उद्देश्य होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है शिक्षित बेरोजगार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर बैठक में बोलते हुए सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराये गये थे, छात्रों की बेहतरी के लिए बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लैपटाप योजना जैसी अनेकों महत्वपूर्ण योजनायें देकर छात्रों को प्रोत्साहित किया गया था। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव कराकर छात्रों को नेतृृत्वकर्ता का अधिकार भी दिया गया था, परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनायें बढ़कर छात्रों को निराश एवं उपेक्षित किया है। आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रदेश के छात्र अपना समर्थन पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव को देकर भाजपा सरकार को सत्ता से हटायेंगे।

स्वागत समारोह व बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, अशोक यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रामगोपाल बिन्द, संजय यादव, आदर्श यादव, सतीश मिश्रा, चन्दन पटेल, विजय मौर्या, दीपक मौर्या, जयमंगल यादव, श्यामअचल यादव, नवीन यादव, शुभम गुप्ता, सूरज यादव, पीयुष यादव, आयुष यादव, अभिषेक सोनकर, बबलू मौर्या, धीरज त्रिपाठी, झल्लू यादव, दीपक विश्वकर्मा, अनीस खान आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!