News

जन सुनवाई: जनपद के समस्त विकास खण्डो में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल; प्राप्त 112 शिकायतें में से मौके पर 109 का किया गया निस्तारण

मीरजापुर।

आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ निर्देश के क्रम में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत सरैयाकमरघटा व सिंधोरा, विकास खण्ड-मझवां में आंही व बाड़ापुर, विकास खण्ड-सीटी में ग्राम पंचायत किरतारतारा व पथरा दसौधी विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड-कोन के ग्राम पंचायत हरसिंगपुर व गोबरदहां विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत काशीसरपत्ती व नरोईया, विकास खण्ड-लालगंज में ग्राम पंचायत दुबारखुर्द व गड़बड़, विकास खण्ड-हलिया में ग्राम पंचायत बसकोप व मटिहरा विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकला के ग्राम पंचायत हर्दीमिश्र व पियूरी, विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत चैकिया व इन्द्रकुश, विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम पंचायत अल्हुआ विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड-नरायनपुर के ग्राम पंचायत शिवपुर विकास खण्ड-सीखड़ में ग्राम पंचायत शिल्पी व पचराव, विकास खण्ड-जमालपुर में ग्राम पंचायत चंदौली व डोमरी में ग्राम चौपाल आयोजित हुई।
जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी।

आयोजित ग्राम चौपाल में प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चौपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चौपाल में कुल 112 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 109 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 03 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास, पंचायत भवन, इण्टर लाकिंग एवं नाली खड़ंजा आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!