News

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मिर्जापुर जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यक्रमो, गौशालों की स्थिति व स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति की ली जानकारी

0 प्रत्येक विकास खण्डो में अस्थायी गौशाला हेतु चिन्हित भूमि पर तत्काल कराये निर्माण प्रारम्भ

0 सभी खण्ड विकास अधिकारी व ए0डी0ओ0 पं0 आज ही रात्रि में गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण करते हुये गुप पर डाले निरीक्षण का फोटोग्राफ

0 आयुष्मान कार्ड की खराब प्रगति वाले विकास खण्ड अधिकारियो को पंचायत सहायको के माध्यम से बनवाये आयुष्मान कार्ड

0 लालगंज, छानबे, राजगढ़, गुरूसण्डी, चील्ह व चुनार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में खराब प्रगति पर एम0ओ0आई0सी0 पर व्यक्त की गयी नाराजगी

मीरजापुर। 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सांय काल कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विभिन्न विकास कार्यो व जन कल्याणकारी योजनाओं, संचालित गौशालाओं की स्थिति, नव निर्माणाधीन होने अस्थायी गौशालों के अनारम्भ प्रारम्भ की स्थिति तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा कर जानकारी ली गयी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुये संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज, छानबे, राजगढ़, गुरूसण्डी, हलिया, चील्ह व चुनार में प्रगति खराब होने पर सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 व योजनाओं से सम्बन्धित नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अगले माह की बैठक तक लक्ष्य सापेक्ष प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
जनपद में संचालित विभिन्न विकास खण्डो के गौशालाओं की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बैठक से निकलने के बाद रात्रि में ही सीधे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत एक-एक गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण करते हुये गु्रप पर फोटोग्राफ डाले तथा गौशालाओं के स्थित की रिपोर्ट कल तक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में संचालित स्थायी/अस्थायी 25 गौलाशाओं में प्रत्येक गौशाला के निरीक्षण के लिये दो-दो नोडल अधिकारी नामित किये जाये तथा यह नोडल अधिकारी नामित गौशालाओं का माह में दो बार निरीक्षण करते हुये रिपोर्ट उपलब्ध कराये इससे जहां गौशालाओं की स्थिति में सुधार आयेगा तो वही पायी गयी कमियो को दूर कराया जा सकता हैं। प्रत्येक ब्लाको में अस्थायी गौशाला के लिये चिन्हित स्थलो पर गौशालाओं के निर्माण/प्रारम्भ/अनारम्भ के प्र्रगति की भी समीक्षा की गयी। ग्राम भिस्पुरी में कार्यदायी संस्था लैक पेड के द्वाराअभी कोई कार्य प्रारम्भ न करने पर कड़ी फटकार लगायी गयी तथा 15 दिवस के अन्दर टेण्डर आदि की कार्यवाही पूर्ण कराते हुये निर्माण प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड सिटी में 05 अस्थायी गौशालाओं में बताया गया कि कार्य प्रगति पर, उसरी पाण्डेय अहरौरा, बरकछा, चिरवई रामपुर, सिरसी गहरवार आदि अस्थायी नये गौशालाओं के स्थिति के बारे में समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि गौशाला निर्माण के साथ-साथ बाउंड्रीवाल भी बनाने की कार्यवाही करायी जाय तथा चारा आपूर्ति हेतु भी साथ ही साथ व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। बैठक में प्रधानमंत्री आवासा योजना, मुख्य मंत्री आवास, सांसद/विधायक निधि, संचारी रोग अभियान, मनरेगा के अन्तर्गत कराये जाने वाले वृहद कार्य, अन्त्येष्टि स्थल, पंचायत भवन आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर व चुनार को निर्देशित करते हुये कहा गया कि गंगा के किनारे वाले गांव में गंगा तट पर या उसके आस पास गंगा दर्शन पार्क, घाट पर हाट, संध्या वंदन प्लेटफार्म आदि बनाये जाने हेतु भूमि का चिन्हाकन कर रिपोर्ट दे। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गंगा के किनारे वाले गांव की सूची दोनो उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाय। बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, अति पिछड़े अनुसूचित जाति क्षेत्र में सामुदायिक भवन, एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अ िधकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज भरत लाल सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!