News

मिर्जापुर के ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने हेतु मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए, प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किये  जाएंगे टीबी मुक्त गांवो के प्रधान 

मिर्जापुर।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में शुक्रवार 6 अक्टूबर 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल वर्मा के उपस्थिति में जनपद के समस्त ग्राम सभा को टीबी मुक्त बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग के चिन्हित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीबी रोग के गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि शीघ्र ही पंचायती विभाग के सहयोग से ग्राम सभा स्तर पर प्रधानमंत्री के मंसा के अनुसार ग्राम सभा स्तर पर टीबी के प्रति जागरूक एवं संदिग्ध टीबी रोगी की खोज एवं इलाज तथा नि:क्षय पोषण योजना को प्रभावशाली बनाने हेतु सुनहरा प्रयास प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें गांव के सम्मानित प्रधान जनों की भूमिका अहम होगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा द्वारा विभागीय स्तर से उपलब्ध समस्त नि: शुल्क सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा कहा गया कि हम सभी संगठित होकर यदि जनहित में उपरोक्त प्रयास करते हैं, तो निश्चित रूप से 2025 तक भारत देश से टीबी समाप्ति के लक्ष्य को पूरा होते देखा जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शासन स्तर से जनपद में भेजे गए स्टेट कंसलटेंट डॉक्टर सौरभ द्वारा बताया गया कि जिस भी प्रधान द्वारा अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने का कार्य किया गया तो उसे शासन स्तर से प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित समस्त लोगों से अपील की गई की आज के इस प्रशिक्षण में बताए गए समस्त तथ्यों को जितने अच्छे से हम ग्राम सभा स्तर पर पहुंचाएंगे उतना ही हमें लक्ष्य प्राप्ति में सुविधा होगी। यादव द्वारा उपरोक्त कार्यो को विभागीय दायित्व के साथ-साथ सामाजिक दायित्व की भावना से करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि सभी की सुरक्षा बनी रहे।

डीपीसी संध्या गुप्ता द्वारा शासन स्तर से उपलब्ध कराए गए दिशा निर्देशों को विस्तार पूर्वक लोगों को समझाया गया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम में आपको कहीं भी किसी प्रकार की असुविधा हो तो आप समाधान हेतु कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षय विभाग के विभिन्न कर्मियों के साथ-साथ पंचायती विभाग के भी कर्मचारी एवं अधिकारी ने प्रतिभाग किया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!