News

पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर रिहायशी मकान मे आग लगाने का आरोप 

मिर्जापुर।

मध्य प्रदेश के सीधी जनपद के इमिलिया थाना क्षेत्र के देवगाव से आकर हलिया थाना के पौडी रामपुर मे गुजर बसर कर रहे दिनेश कुमार पटेल पुत्र रघुवर प्रसाद पटेल  ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 3 अक्टूबर को गांव के अंकित (परिवर्तित नाम) रात 11 बजे मेरे रिहायसी घर में आग लगा दिया, जिससे मेरे घर में रखे सामान, कपड़ा, अनाज,  बहुत सारे सामान घालकर नष्ट हो गया।

आरोप लगाया कि विपक्षी घटना से 10 दिन पहले मेरे घर पर एक लड़की लेकर रात में रुकने के लिए आए थे, उस समय अपने घर में रुकने से मना कर दिया। उस दिन नाराज होकर गाली गुप्ता देते हुए धमकी दिए थे कि तुम्हें इसी घर मे जलाकर मार डालेगे। पिडित दिनेश ने बताया कि संजोगवश घटना वाली रात वह देवगाव थाना – इमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश गया हुआ था। सूचना पाकर चार अक्टूबर को घर आया,  जहां पर मेरा सामान घर जला हुआ पड़ा था। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!