मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने चार उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया है। उ0नि0 कुँवर मनोज सिंह को थाना को0कटरा से चौकी प्रभारी डबक, थाना जमालपुर, उ0नि0 सुभाष चन्द बौद्ध को चौकी प्रभारी डबक थाना जमालपुर से पुलिस लाइन्स, उ0नि0 रणविजय सिंह को चौकी प्रभारी तिलॉव थाना लालगंज से पुलिस लाइन्स एवं उ0नि0 आशीष कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स मीरजापुर से चौकी प्रभारी तिलॉव, थाना लालगंज स्थानांतरित किया है।