News

चार माह से वेतन के लाले, सुरक्षा कर्मियों ने लगाए ताले; आंशिक धरना प्रदर्शन कर किया आवाज बुलंद, आश्वासन मिलने पर काम पर लौटे

0 दी चेतावनी: भुगतान नहीं हुआ, तो मंगलवार से अनवरत ताला बंद कर हड़ताल

0 हर घर नल जल के अंतर्गत बनायी जा रही पानी की टंकियो पर हलिया क्षेत्र मे देखभाल कर रहे है ये

हलिया (मिर्जापुर)।

स्थानीय विकास के नमामि गंगे योजना के तहत हर घर नल जल के अंतर्गत बनायी जा रही पानी की टंकियो पर देखभाल के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों को चार माह से वेतन के लाले पडे है। भुगतान नहीं मिलने से आक्रोशित सुरक्षा करमियो ने रविवार को बरहुला स्थित नमामि गंगे के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सामने कार्य बंद कर दो घंटे प्रदर्शन किया। उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर धरना एवं प्रदर्शन समाप्त किया।  सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि एक सुरक्षा कंपनी द्वारा 25 सुरक्षा कर्मियों को देखभाल करने के लिए तैनात की गयी है। हम लोग 2021 से अब तक कार्यरत हैं। हम लोगो को जनवरी 2022 के बाद 3 महीने के बाद एक महीने का भुगतान खाते में लगाया जा रहा है और 2 महीने का भुगतान रोक दिया किया जा रहा है।

जुलाई से अब तक 4 माह का भुगतान नहीं लगाया गया है। इसको लेकर सुरक्षाकर्मी संचालक द्वारा आज कल भुगतान लगा देने की बात कही जा रही है। सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि भुगतान नहीं मिलने पर भुखमरी व बीमारी बच्चों की शिक्षा आदि समस्या हम लोगों के सामने खड़ी है। इसकी परवाह न करते हुए कंपनी द्वारा मानदेय देने में लापरवाही कर रहा है। जिसको लेकर सुबह से काम बंद करते हुए अपने स्थलों पर ताला बंद कर कार्य वहिष्कार किया गया।

कम्पनी द्वारा सोमवार को 2 बजे तक खाते में पैसा भेजने की बात पर सुरक्षाकर्मियों ने धरना समाप्त कर अपने कार्य पर वापस चले गये है। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि यदि भुगतान नहीं हुआ, तो मंगलवार से अनवरत ताला बंद कर हड़ताल किया जाएगा । इस मौके पर प्रदर्शन करने वाले में हर्षवर्धन दुबे, सत्य मूर्ति चौबे, दिनेश प्रजापति, संतलाल तिवारी, मार्तंड, अवधेश कुमार, कन्हैयालाल, सनद मिश्रा, राजेश कुमार, केवला प्रसाद, विजय नारायण, रमाशंकर, जयप्रकाश तिवारी, बलिस्टर, श्याम जी, चरण पटेल, लालचंद, अखिलेश कुमार, क्षितेश्वर शर्मा, सुरेंद्र, गणेश व 18  पंप ऑपरेटर नियुक्त है। इनकी भी यही समस्या बनी हुई है। इनका कहना है कि 1 दिसंबर 22 से कार्य कर रहे है लेकिन अगस्त से भुगतान नहीं मिला है, जिसको लेकर इन लोगों ने भी प्रदर्शन में प्रतिभाग किया, जिसमें सुरेंद्र कुमार, किशन, विवेक शर्मा, राहुल शर्मा, राजबहादुर, पंकज, चंद्रशेखर, पीयूष शुक्ला आदि लोग रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!