हलिया (मिर्जापुर)।
हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत हथेड़ा स्थित पंचायत भवन परिसर में रविवार को नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लाक हलिया मे सबकी आकांक्षाएं व सबकी विकास के तहत वित्तीय साक्षरता मिशन के तहत समूह की महिलाओं को जागरूक कर प्रशिक्षण दिया गया।
जिला मिशन कार्यक्रम अधिकारी सरोज पांडेय व इंडियन बैंक से पीयूष कुमार ने महिलाओं को बैंक के योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को कागज से बैग निर्माण यूनिट के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
बैंक से रोजगार के लिए ऋण के योजनाओं के बारे में इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य बैंक के कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण देकर जानकारी दिया, जिससे समूह की महिलाएं रोजगार कर सके और पिछड़े ब्लाक का विकास हो सके। ग्राम पंचायत हथेड़ा के सचिव चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि संकल्प सप्ताह के तहत पंचायत भवन परिसर में समूह की महिलाओं को बैंक की योजनाओं व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभ के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान समूह की महिलाएं काफी संख्या मे उपस्थित रही।