हलिया, मिर्जापुर।
मध्य प्रदेश से इन दिनों बालू लादकर हलिया कैमूर वन्य जीव सेंचुरी क्षेत्र से होकर दिन रात वाहन धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। लेकिन वन विभाग पुलिस, खनन, परिवहन विभाग मौन धारण किये हुए हैं। ऐसे में इन विभागों की मिली भगत से वाहनों के गुजरने की आशंका जताई जा रही है। हालाकि बीच बीच में परिवहन व खनन विभाग द्वारा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर सीज कर कोरम पूरा कर उच्चधिकारियो से पीठ थपथपवा लिया जाता है।
अभ्यारण्य क्षेत्र में बालू व गिट्टी लदी गाड़ियों के संचालन होने से वन्यजीव जंतुओ के अस्तित्व पर भी खतरा मड़राने लगा है। इसके बाद बावजूद वन विभाग की टीम मूकदर्शक बनी हुई है।
हालाकि वन्यजीव पर निगरानी के लिए जगह-जगह वन चौकियां भी स्थापित की गई हैं और चौकियों पर कर्मियों की नियुक्ति की गई है।
ओवरलोड वाहनों के संचालन से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। बालू लदे वाहन दिन रात सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं जबकि प्रतिबंध अभ्यारण्य क्षेत्र में हार्न बजाना भी मना है। अभ्यारण्य क्षेत्र से बालू व गिट्टी लदे वाहनों के गुजरने से राजस्व का भी चूना लग रहा है। अभ्यारण्य वन सेंचुरी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य को वन विभाग द्वारा नहीं करने दिया गया है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ओवरलोड गिट्टी बालू के वाहन बेधड़क होकर प्रतिबंधित क्षेत्र से होकर गुजर रहे हैं लेकिन अंकुश लगाने में विभाग फेल हो रहा है।